टाइगर श्रौफ और दिशा पटानी इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म 'बागी 2' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्‍म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है 'ओ साथी'. टाइगर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया है. टाइगर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कौलेज का प्यार हमेशा ही खास होता है. रौनी और नेहा की प्रेम कहानी देखिए... यह रहा 'ओ साथी'.

फिल्म के पहले गाने 'मुंडया' में टाइगर और दिशा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, अब दूसरे गाने 'ओ साथी' में भी दोनों की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाने में टाइगर दिशा को अपने लिए मनाते नजर आ रहे हैं. गाने के एक सीन में टाइगर, दिशा को अपने कंधों पर बिठाकर उन्‍हें कसरत करवा रहे हैं. टाइगर अपने डांस के लिए जाने जाते हैं जिसकी हल्‍की झलक इस गाने में भी देखने को मिल रही है.

कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी का कहना है कि टाइगर श्रौफ बेहतरीन डांसर हैं, वह कोरियाग्राफर को हल्के में नहीं लेते. टाइगर हमेशा कोरियोग्राफर के मुताबिक काम करते हैं. आप उनसे कुछ भी करा सकते हैं. वह आपका अनुसरण करेंगे और आपका काम अधिक बेहतर बना देंगे. टाइगर के साथ 'बीट पे बूटी' पर काम कर चुके शेट्टी ने इस साल उनकी आगामी फिल्म 'बागी 2' के गीत 'मुंडिया' में साथ काम किया है.

'बागी 2' में जबरदस्‍त एक्‍शन सीक्‍वेंस है और फिल्‍म में टाइगर का फिजिक भी हौट टौपिक बना हुआ है. टाइगर और दिशा की खूबसूरत कैमेस्‍ट्री को इसकी यूएसपी बताया जा रहा है. बता दें कि फिल्म 'बागी-2' पहली फिल्म 'बागी' का सीक्वल है. 'बागी 2' में मनोज वाजपेयी पुलिस अफसर के किरदार में हैं वहीं रणदीप हुड्डा निगेटिव रोल में नजर आयेंगे. प्रतीक बब्‍बर भी काफी दिनों बाद पर बड़े पर्दे पर नजर आनेवाले हैं. वे भी निगेटिव किरदार में होंगे. फिल्‍म में 'तनु वेड्स मनु' में पप्‍पी का किरदार निभाने वाले दीपक डोबरियाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले फिल्म 'बागी' में टाइगर के साथ लीड रोल में श्रद्धा कपूर थीं. 'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्‍म का साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि अहम खान इसके डायरेक्‍टर हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...