बौलीवुड में हमेशा माना जाता रहा है कि सिनेमा में सिर्फ सैक्स और हिंसा बिकता है.कम से कम 2023 के बौक्स औफिस आंकड़े भी इसी बात की ओर इशारा करते हैं. 2023 में ‘एनिमल‘, ‘जवान‘, ‘पठान‘ और ‘गदर 2‘ बड़ी हिट फिल्में मानी गई हैं. अफसोस की बात यह रही कि यह चारों फिल्में कहानी के स्तर पर शून्य रहीं, मगर इन फिल्मों में हिंसा व सैक्स जरुर हावी रहा. पर जब हम फिल्मों के निर्माण की लागत और बौक्स ओफिस कलैक्शन के आधार पर तुलना करते हैं, तो ‘द केरल स्टोरी‘ और ‘गदर 2‘ साल की सब से ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्में नजर आती हैं. हम सभी को यह पता होना चाहिए कि किसी भी फिल्म को ‘सफलता’ का तमगा पाने के लिए अपनी निर्माण लागत के मुकाबले कम से कम दोगुनी से अधिक कमाई भारतीय बौक्स औफिस पर करना अनिवार्य है.

इस कसोटी पर बड़े बजट व बड़े सितारों वाली फिल्में ही बौक्स पर हिट रहें, यह आवश्यक नहीं है. अगर फिल्म की कहानी अच्छी हो तो कम बजट व बिना बड़े स्टार की फिल्में भी बौक्स औफिस पर कमाई का झंडा लहरा सकती हैं. इस कसौटी पर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘‘12वीं फेल’, अमित राय की ‘ओह माई गाॅड 2’, विक्टर बनर्जी की फिल्म ‘लकड़बग्घा’, राज शांडिल्य की ‘ड्रीमगर्ल 2’ को सफल माना जाना चाहिए. जबकि कहानी के स्तर पर ओटीटी पर प्रदर्शित मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा’ तथा यशवर्धन निर्देशित फिल्म ‘कटहल’ को भी सफल माना जाना चाहिए. पर अफसोस यह सभी अच्छी कहानी व छोटे स्टार के अभिनय से सजी पांच सौ करोड़ी क्लब का हिस्सा नहीं बन पाई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...