बौलीवुड में हमेशा माना जाता रहा है कि सिनेमा में सिर्फ सैक्स और हिंसा बिकता है.कम से कम 2023 के बौक्स औफिस आंकड़े भी इसी बात की ओर इशारा करते हैं. 2023 में ‘एनिमल‘, ‘जवान‘, ‘पठान‘ और ‘गदर 2‘ बड़ी हिट फिल्में मानी गई हैं. अफसोस की बात यह रही कि यह चारों फिल्में कहानी के स्तर पर शून्य रहीं, मगर इन फिल्मों में हिंसा व सैक्स जरुर हावी रहा. पर जब हम फिल्मों के निर्माण की लागत और बौक्स ओफिस कलैक्शन के आधार पर तुलना करते हैं, तो ‘द केरल स्टोरी‘ और ‘गदर 2‘ साल की सब से ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्में नजर आती हैं. हम सभी को यह पता होना चाहिए कि किसी भी फिल्म को ‘सफलता’ का तमगा पाने के लिए अपनी निर्माण लागत के मुकाबले कम से कम दोगुनी से अधिक कमाई भारतीय बौक्स औफिस पर करना अनिवार्य है.

इस कसोटी पर बड़े बजट व बड़े सितारों वाली फिल्में ही बौक्स पर हिट रहें, यह आवश्यक नहीं है. अगर फिल्म की कहानी अच्छी हो तो कम बजट व बिना बड़े स्टार की फिल्में भी बौक्स औफिस पर कमाई का झंडा लहरा सकती हैं. इस कसौटी पर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘‘12वीं फेल’, अमित राय की ‘ओह माई गाॅड 2’, विक्टर बनर्जी की फिल्म ‘लकड़बग्घा’, राज शांडिल्य की ‘ड्रीमगर्ल 2’ को सफल माना जाना चाहिए. जबकि कहानी के स्तर पर ओटीटी पर प्रदर्शित मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा’ तथा यशवर्धन निर्देशित फिल्म ‘कटहल’ को भी सफल माना जाना चाहिए. पर अफसोस यह सभी अच्छी कहानी व छोटे स्टार के अभिनय से सजी पांच सौ करोड़ी क्लब का हिस्सा नहीं बन पाई.

सोशल मीडिया पर जबरन हिट

सिनेमा एक नकली दुनिया है. यहां सपने बेचे जाते हैं. पिछले कुछ साल से एक नया चलन शुरू हो गया है. पहले हर फिल्मकार अपनी फिल्म का प्रीमियर करता था, जहां वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को अपनी फिल्म दिखा कर उन की राय मांगता था. अब भी फिल्म के प्रीमियर होते हैं, मगर फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे कलाकार व फिल्मकार के लिए अनिवार्य होता है कि वह तुरंत अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर पोस्ट करे.

परिणामतः फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर कई कलाकार व फिल्मकार फिल्म की प्रशंसा करने के साथ ही फिल्म की बंपर कमाई करने की बातों की बौछार हो जाती है. उस के अलावा फिल्म की पीआरटीम भी कई फर्जी एकाउंट से बाक्स आफिस के बनावटी आंकड़ों सोशल मीडिया पर दिनरात बौछार करते रहते हैं. इन सभी का मकसद यही होता है कि लोग उन की फिल्म की अच्छाई या बुराई पर जाने की बनिस्पत फिल्म की कमाई देख कर लोग फिल्म को हिट समझें और इसे देखने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं.

लोग अपने पसंदीदा सितारों की यह पोस्ट देख कर फिल्म देखने पहुंच भी जाते हैं. फिल्म की टिकटें बिक जाती हैं, बाद में दर्शक सिनेमाघर से गाली देते हुए बाहर निकलता है. पर यह धंधा बदस्तूर जारी है. फिल्म ‘जीरो’ की असफलता के बाद 4 साल बाद ‘पठान’ से परदे पर वापसी करते हुए शाहरुख खान 2 कदम आगे निकल गए. उन्होने अपनी फिल्म ‘पठान’ की कारपोरेट बुकिंग, बल्क बुकिंग और फैंस क्लब की बुकिंग के माध्यम से पैसे जमा कर लिए, पर सिनेमा घर के अंदर विरानी छाई रही.

बहरहाल, ऐन केन प्रकारणे निर्माताओं ने बाक्स आफिस के जो आंकड़े दिए, उस के अनुसार 2023 में पठान, जवान, गदर 2 और एनीमल ने बाक्स आफिस पर बंपर कमाई की.

पठान

2023 के शुरू होने से पहले तक कहा जा रहा था कि बौलीवुड खत्म हो गया. और अब बौलीवुड पर दक्षिण का कब्जा हो गया. लेकिन 4 साल से असफलता का दंश झेल रहे शाहरुख खान की फिल्म ‘‘पठान’’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में पहुंची और दूसरे ही दिन से सोशल मीडिया पर शोर मच गया कि बौलीवुड के सुनहरे दिन आ गए.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की चौथी किस्त है, जिस में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जौन अब्राहम की मुख्य भूमिकाएं हैं, इस फिल्म में सलमान खान कैमियो में नजर आए.

एक्शन प्रधान, देशभक्ति व जासूसी फिल्म ‘‘पठान’’ की कहानी के केंद्र में रा एजेंट फिरोज पठान (शाहरुख खान) और पूर्व ‘रा’ अफसर जिम्मी (जौन अब्राहम) और पाकिस्तानी खुफिया एजंसी की जासूस डा. रूबैया मोहसीन (दीपिका पादुकोण) और पाकिस्तानी आईएसआई जनरल हैं.

फिल्म में शाहरुख खान का अभिनय नहीं जमा. दीपिका पादुकोण तो जिस्म की नुमाइश ही रकती रही. मगर इस के कुछ एक्शन सीन्स जरुर अच्छे हैं. 225 करोड़ करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर 543.05 करोड़ रुपए एकत्र किए. इस में कारपोरेट बुकिंग,बल्क बुकिंग और फैंस क्लब बुकिंग का ही सब से बड़ा योगदान रहा.अन्यथा थिएटर अंदर खाली पड़े हुए थे.

अफसोस ‘पठान’ के बाद प्रदर्शित फिल्में बाक्स आफिस पर धराशाही होती रहीं. इस के बाद 11 अगस्त 2023 को अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ प्रदर्शित हुई. यह 2001 की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. पहली फिल्म तारा सिंह व सकीना की प्रेम कहानी थी. जबकि ‘गदर 2’ तो 1971 की पृष्ठभूमि में तारा सिंह व जीते यानी कि बाप बेटे की कहानी है.

पूरी फिल्म देख कर इस बात का भी अहसास होता है कि अनिल शर्मा ने इस फिल्म का निर्माण अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के कैरियर को संवारने के लिए बनाई, जिस में वह बुरी तरह से विफल रहे हैं. इस में कुछ राष्ट्रवादी व देशभक्ति के संवाद के अलावा कुछ एक्शन दृश्य हैं. सनी देओल पूरी फिल्म में छाए हुए हैं. सनी देओल,उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल के अभिनय से सजी यह फिल्म सर्फ 60 करोड़ रुपये में बनी और इसने भारतीय बाक्स आफिस पर 523.45 करोड़ रुपये एकत्र कर लिए.

इस फिल्म के सफलता की मूल वजह यह रही कि इस फिल्म में एक्शन के साथ ही राष्ट्रवाद व देशभक्ति का वह तड़का है, जिस से वर्तमान सरकार इत्तफाक रखती है. कहा जाता है कि इस फिल्म में कारपोरेट बुकिंग तो नहीं हुई, मगर एक खास विचारधारा के लोगों ने जरुर इस की टिकटें खरीद कर लोगों के बीच मुफ्त में बांटी.

जवान

फिल्म ‘‘पठान’’ से जिस तरह शाहरुख खान ने सफलता का स्वाद चखा था, उसी तरह उन्होने अपनी 7 सितंबर 2023 को प्रदर्शित फिल्म ‘‘जवान’’ के साथ किया. फिल्म ‘जवान‘ में शाहरुख खान ने बाप व बेटे की दोहरी भूमिका निभाई. एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय सेना से ले कर किसानों तक की बात करती है. भ्रष्ट सिस्टम से प्रतिशोध की कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं. यह फिल्म भ्रष्ट सिस्टम की बात करते हुए जिस संघर्ष को जन्म देती हैं, उस में कुछ भी नवीनता नहीं है. यदि हम कला सिनेमा को नजरंदाज कर दें, तो भी राकेश ओम प्रकाश मेहरा (फिल्म ‘रंग दे बसंती’) या रेंसिल डिसिल्वा (फिल्म ‘उंगली’) से ले कर अब तक कई फिल्मकार इस तरह की कहानियां सशक्त तरीके से पेश करते आए हैं.

एटली उसी ढर्रे पर चलते हुए भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ संघर्ष के साथ ही चुनाव में वोट देने से पहले नेताओं से सवाल करने की बात करने वाली दो घंटे पचास मिनट लंबी अवधि की फिल्म ‘‘जवान’’ बना दी.

इस फिल्म ने कामयाबी में शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान‘ को मात दे दी. 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर 643.87 करोड़ रुपये एकत्र किए.

एनिमल

2023 की सर्वाधिक सफल फिल्मों में एक दिसंबर 2023 को प्रदर्शित संदीप रेड्डा वांगा निर्देशित अति सैक्स व हिंसा से भरपूर फिल्म ‘‘एनिमल’ रही. इस फिल्म में पहली बार अभिनेता रणबीर कपूर एकदम अलग अवतार में नजर आए. वह ‘अल्फा मैन’ के रूप में परदे पर जो कुछ किया, उस को ले कर विरोध के स्वर भी उठे. पर फिल्म ‘एनिमल‘ अभिनेता रणबीर कपूर के कैरियर की जबर्दस्त एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बौबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिकाएं हैं. इस फिल्म से सब से ज्यादा फायदा तृप्ति डीमरी को ही हुआ. महज 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म का बाक्स आफिस पर 880.83 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

यूं तो फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी के केंद्र में पिता पुत्र का रिश्ता ही है मगर कहानी जरुरत से ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करती है. कहानी दिल्ली, केदारनाथ, अमरीका, स्काटलैंड से ले कर इंस्ताबुल तक फैली हुई है. पर दर्शक समझ नहीं पाता कि कब कहानी कहां से कहां पहुंच जाती है. लेखक व निर्देशक ने जानबूझकर सीधे कहानी पेश करने की बजाय कन्फ्यूजन पैदा करने का प्रयास किया है.

फिल्मकार ने ‘अल्फा मैन’ की परिभाषा बताते हुए नायक को सैक्स के प्रति दीवाना दिखाने के अलावा पतिपत्नी के आंतरिक संबंधो व सैक्स संबंधों पर जिस तरह के संवाद हैं, उन संवादों ने युवा पीढ़ी को आकर्षित किया,पर महिलाओं ने इस का विरोध भी किया.

फिल्म में अतिरंजित हिंसा व खूनखराबा के दृष्य भी हैं लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर,अनिल कपूर और बौबी देओल का जबरदस्त अभिनय का रस भी है.

‘डंकी’ को नहीं मिला प्रतिसाद

सर्वाधिक आश्चर्य की बात यह रही कि ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ ने महज दो दिन के अंदर सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था जबकि ‘गदर 2’ ने 3 दिन में सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया था. शाहरुख खान ने जो तरकीब फिल्म ‘पठान’ व ‘जवान’ को सफल बनाने के लिए अपनाई, वही तरकीब उन्होने अपनी 22 दिसंबर को प्रदर्शित फिल्म ‘‘डंकी’’ के साथ भी लगाई और फिल्म के प्रदर्शन से 15 दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर चिल्लाना शुरू कर दिया था कि यह फिल्म 3 दिन में ही हजार करोड़ कमा लेगी.

मगर सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान ने जिस तरह से फिल्म ‘सालार’ को डुबाने का खेल रचा, उस से कारपोरेट नाराज हुआ और ‘डंकी’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग के बाद कारेपोेरट ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. जिस के चलते ‘डकी’ को सफलता नसीब न हो सकी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...