बौलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने जब से प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपना कदम रखा है, उसके बाद से अब तक उन्होंने 3 फिल्में की हैं जिनमें 'एनएच 10', 'फिल्लौरी' और 'परी' शामिल हैं. उनकी तीनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स की ओर से जमकर तारीफें तो मिली ही साथ ही इन फिल्मों का बौक्स औफिस पर भी अच्छा-खासा प्रदर्शन रहा. अब कहा जा रहा है कि अनुष्का एक बार फिर तीन नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रही हैं.

जी हां, अनुष्का अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत अब तीन नई फिल्मों की प्लानिंग कर रही हैं. वह बहुत जल्द अपनी इन तीनों फिल्मों की घोषणा करेंगी जो अलग-अलग जौनर की होंगी, जैसी उनकी पिछली तीनों फिल्में रही हैं. अभी तक अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी तीनों फिल्मों में अनुष्का ही लीड एक्ट्रेस थीं. हालांकि, आने वाले तीनों फिल्मों में वह एक्टिंग करेंगी या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का अपने भाई करनेश शर्मा के साथ मिलकर तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं. करनेश 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर हैं और वह अनुष्का के साथ मिलकर फिल्मों पर काम करते हैं.

bollywood

फिलहाल अनुष्का इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सुई धागा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें उनके साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे. इसके अलावा वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' और राजकुमार हिरानी की संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगी. अनुष्का के लिए एक और अच्छी खबर है कि उनकी फिल्म 'परी' अब रूस में भी रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है. यह फिल्म रूस में 19 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...