गायक-अभिनेता जस्सी गिल, जिन्होंने अपने बौलीवुड करियर की शुरुआत आनंद एल. राय की हैप्पी फिर भाग जाएगी से की है, कहते हैं कि सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने के बाद उन्हें पौजिटिव महसूस हो रहा है. हाल ही में 29 वर्षीय गायक-अभिनेता ने शाहरुख़ खान के साथ खुद की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की.
तस्वीर के साथ, उन्होंने लिखा: “आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है. शाहरुख सर से शुभकामनाएं और प्यार मिला. कभी सोचा नहीं था कि मैं उनसे मिलूंगा. आज मुझे लगा कि कुछ हासिल किया है. शुक्रिया आनंद एल. राय सर और मुदस्सर अजीज. ”
Jeet Gill, @jassi1gill, @nikhildwivedi11 seeking blessings from the man himself. pic.twitter.com/2Pz9sFFf2k
— SRK Universe (@SRKUniverse) August 25, 2018
सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत हैप्पी फिर भाग जाएगी हैप्पी भाग जाएगी की अगली कड़ी है जिसमें डायना पेंटी, अली फजल, अभय देओल और जिमी शेरगिल इत्यादि सितारे शामिल हैं।