Khesari Lal Yadav News : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ”खेसारी लाल यादव” के गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. उनका हर एक गाना लोगों के दिलों-दिमाग पर राज करता है. हालांकि अब उनके गाना गाने पर बैन लगा दिया गया है.

दरअसल, ‘दिल्ली हाईकोर्ट’ ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav News) के सन्दर्भ में एक फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले के अनुसार, खेसारी लाल 30 सितंबर 2025 तक सिर्फ और सिर्फ ”ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन” कंपनी के लिए ही गाने गा पाएंगे.

इस वजह से खेसारी के गाना गाने पर लगा बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 मई 2021 को ‘खेसारी लाल यादव’ (Khesari Lal Yadav) और ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इस करार के तहत खेसारी को 30 महीनों के भीतर 200 सॉन्ग गाने थे, जिसके लिए कंपनी ने उन्हें 5 करोड़ रुपए का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन सिंगर ने 30 महीनों में सिर्फ 89 गाने गाकर ही कंपनी को दिए.

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लगा कि 30 महीने पूरे होने के बाद कंपनी से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और वो अन्य कंपनियों के लिए भी सॉन्ग गा सकेंगे. लेकिन ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा न करने के लिए खेसारी लाल यादव के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में केस दर्ज करवा दिया.

अपनी दलील में क्या कहा खेसारी ने?

इस केस की सुनवाई न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी और न्यायमूर्ति मनमोहन ने की. पूरे मामले की जांच करने के बाद उन्होंने बीते दिनों अपना फैसला सुना दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला कंपनी ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ के पक्ष में सुनाया है और खेसारी लाल यादव पर प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं खेसारी, (Khesari Lal Yadav News) ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी ये दलील दी कि, ‘चूंकि वह अंग्रेजी को अच्छे से नहीं समझते हैं. इसलिए वो एग्रीमेंट को ठीक तरह से समझ नहीं पाए और संबंधित कंपनी ने इसलिए उनके लिए खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है.’

2 सालों के लिए लगाया गया है प्रतिबंध 

आपको बताते चलें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने खेसारी पर ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ को छोड़कर किसी भी अन्य कंपनी के लिए 2 सालों तक गाना गाने पर प्रतिबंध लगाया है. लेकिन इसी के साथ वह (Khesari Lal Yadav News) भोजपुरी फिल्मों, नेशनल टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...