हंसनेहंसाने के लिए मजाक किए जाते हैं, जोक्स बनाए जाते हैं, चुटकुले सुनाए जाते हैं. आज इंटरनैट के दौर में किसी ने कुछ गलत कहा नहीं कि उस पर मजेदार रिऐक्शंस सामने आ जाते हैं. इस से बौलीवुड की सैलिब्रिटीज भी बच नहीं पातीं. उन की कही बातों पर खूब मजे लिए जाते हैं. इस का थोड़ा मजा आप भी लीजिए :

आलिया भट्ट और वरुण धवन दोनों वाक कर रहे थे. तभी उन्हें 1 हजार रुपए का नोट पड़ा मिला.
आलिया : हम क्या करें?
वरुण : चल, 50-50 कर लेते हैं.
आलिया : यार, तो बाकी बचे 900 रुपयों का क्या होगा?

***

आलिया भट्ट ने हैल्प डैस्क को कंप्यूटर की प्रौब्लम बताने के लिए फोन किया. 
आलिया : जब भी मैं अपना पासवर्ड डालती हूं तो स्टार, स्टार बन जाते हैं. इस में क्या खराबी है?
हैल्प डैस्क : डियर लेडी, स्टार आप की सेफ्टी के लिए दिखते हैं ताकि आप के पीछे खड़ा व्यक्ति आप का पासवर्ड न देख ले.
आलिया : हां, पर जब भी मैं टाइप करती हूं तब मेरे पीछे तो कोई खड़ा नहीं होता है.

***

आलिया : सफोला औयल तो दे दिया भैया, इस के साथ का फ्री गिफ्ट नहीं दिया.
दुकानदार : मैम, इस के साथ कोई गिफ्ट नहीं है.
आलिया : उल्लू मत बनाओ, इस में तो लिखा है ‘कोलैस्ट्रौल-फ्री’.

***

वरुण : तुम खाली पेट कितने सेब खा सकती हो?
आलिया : मैं 6 सेब खा सकती हूं.
वरुण : नहीं, तुम सिर्फ 1 सेब ही खा सकती हो क्योंकि दूसरा सेब खाने के बाद तुम्हारा पेट खाली थोड़ी न रहेगा.
आलिया : वाउ, क्या मस्त जोक था यह. मैं अपनी सहेली को बताती हूं.
आलिया अब श्रद्धा से : तू खाली पेट में कितने सेब खा सकती है?
श्रद्धा : मैं 10 सेब खा सकती हूं.
आलिया : पागल, 6 बोलती तो मैं तुझे मस्त जोक सुनाती.

***

बिल गेट्स : आप का फेवरेट एमएस प्रोडक्ट कौन सा है? मेरा तो पावरपौइंट है.
आलिया : मेरा फेवरेट एमएस धौनी है.

ये कुछ जोक्स हैं जो बीते कुछ दिनों से हम सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर पढ़ कर खूब हंसते हैं और आलिया के लो आईक्यू लेवल का मजाक बनाते हैं. आखिर, आलिया भट्ट इन चुटकुलों की क्यों शिकार हो रही हैं, आइए जानते हैं :

‘राधा तेरी चुनरी’ गाने पर सैक्सी डांस करने वाली युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट भले ही इस समय युवाओं की नं. 1 पसंद हों लेकिन वे बी टाउन में अपनी लो आईक्यू को ले कर सब से ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं. आलिया के खुद के फैंस भी उन का सब से ज्यादा मजाक बनाते हैं लेकिन इस से उन की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ता. बीते कुछ समय से बी टाउन के सैलिब्रिटीज का सोशल मीडिया में जम कर मजाक उड़ाया गया है लेकिन बेवकूफी कहें या कम जानकारी, जिस के चलते सिर्फ आलिया भट्ट ही चर्चित रहीं. इस की शुरुआत डायरैक्टर करण जौहर के टीवी शो ‘कौफी विद करन’ शो से हुई, जहां आलिया कुछ सवालों के जवाब न दे सकीं और जिन के दिए तो काफी फनी दिए. इस के बाद से ही फेसबुक और ट्विटर पर उन के लो आईक्यू का जम कर मजाक बनाया गया. हालांकि, आलिया ने इस का बुरा नहीं माना और खुद पर बने चुटकुलों का भी मजा लिया. आखिर, आलिया इन जोक्स से खुश क्यों न हों, क्योंकि इस से वे फिल्मों के औफ सीजन के बावजूद पूरे साल चर्चा में जो बनी रहीं. अब पब्लिसिटी के लिए इतना तो सहना ही पड़ता है.

जरूरी नहीं लगती पढ़ाई

यह तो जगजाहिर है कि बौलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स को हाथोंहाथ लिया जाता है. एक पीढ़ी के सक्सैसफुल हो जाने पर उन के बच्चों के लिए दरवाजे खुल जाते हैं. अब इन में भी 2 कैटेगरी हैं. एक तो वे जो पकीपकाई खिचड़ी खाना चाहते हैं. दूसरे, थोड़ा हाईफाई व मौडर्न जमाने की दौड़ में शामिल कुछ युवा थोड़ीबहुत ऐक्ंटग सीख या बाथरूम सिंगिंग कर इस दौड़ में शामिल होते हैं. फिल्मों में जल्दी आने की होड़ में स्टार किड्स अपनी पढ़ाई तक पूरी नहीं करते और इंडस्ट्री का रुख कर लेते हैं. इस बात का एक उदाहरण देखिए :

स्कूल ड्रौपआउट आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले प्रैसिडैंट का नाम पृथ्वीराज चौहान बता डाला. यही कारण है कि पढ़ाई पूरी न करने और कम जानकारी के चलते ही आलिया ने यह जवाब बड़े ही कौन्फिडैंट हो कर दिया. इस दौड़ में सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं, बल्कि कई युवा स्टार शामिल हैं. स्टार किड्स बी टाउन का रुख तो कर लेते हैं पर इस के लिए जरूरी बातों पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझते.

कई स्टार किड्स तो पढ़ाई तो छोडि़ए, बी टाउन की जरूरी तैयारी भी नहीं करते. फिजिक, डांस, ऐक्शन और ऐक्ंटग यही बेसिक चीजें हैं जो किसी ऐक्टर या ऐक्टै्रस में सब से पहले देखी जाती हैं. इस दौड़ में शामिल अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर, प्रतीक बब्बर, आर्य बब्बर, अरमान कोहली, फरदीन खान, सोहेब खान, तनीशा मुखर्जी, उदय चोपड़ा, बौबी देओल, जायद खान, इमरान खान, ऐशा देओल आदि शामिल हैं. ऐसे ही कुछ स्टार किड्स की एजुकेशन का हाल देखिए :

करिश्मा कपूर ने छठी क्लास पास की तो सलमान खान ने 10वीं पास कर कालेज ड्रौपआउट कर दिया तो वहीं मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने भी 12वीं के बाद की पढ़ाई करनी जरूरी नहीं समझी.

किसकिस का बना मजाक

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट पर बने जोक्स की भरमार है तो वहीं कई और भी अभिनेता व अभिनेत्रियां हैं जिन पर भी सोशल मीडिया में जम कर मजाक बना है. आइए देखिए :

करिश्मा तन्ना : बिग बौस सीजन 8 में करिश्मा तन्ना की भी लो आईक्यू लेवल का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. जनरल नौलेज की कम जानकारी और मैथ्स की कैलकुलेशन गलत करने को ले कर करिश्मा सोशल मीडिया व खबरों में छाई हुई हैं. मिस तन्ना को इस वजह से खूब पब्लिसिटी मिल रही है और दर्शक भी उन्हें फाइनलिस्ट बनाने की दौड़ में शामिल करने के लिए धड़ाधड़ वोटों की बौछार कर रहे हैं. सीजन 8 में मेकअप करने वाली करिश्मा को अब उन की लो आईक्यू लेवल के लिए ज्यादा पहचाना जा रहा है, जिस का करिश्मा को फायदा ही मिल रहा है.

टाइगर श्रौफ : अपनी पहली फिल्म के पहले से ही चर्चित जैकी श्रौफ के बेटे युवा टाइगर श्रौफ के लुक्स और उन की फेयरनैस पर मजाक बनाया गया. हालांकि, टाइगर ने अपने पर बने जोक्स का खुल कर मजा लिया. अब टाइगर मजा लें भी क्यों न, आखिर उन की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ जो आने वाली थी. वैसे भी शर्मीले स्वभाव के टाइगर का कहना है कि अगर उन का काम अच्छा हुआ तो लोग उन्हें इस के लिए याद रखेंगे.

यामी गौतम : फेयर ऐंड लवली की ऐड फिल्म से चर्चित यामी गौतम का खूब मजाक बना. ‘गोरा निखार पाएं सिर्फ सात दिनों में’ को ले कर यामी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यामी ने अपने पर बने मजाकों पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया. आखिर देना भी क्यों, यामी ने तो जैसे फेयर ऐंड लवली ऐड फिल्म का कौपीराइट ही ले लिया हो. अगर यामी बोलेंगी तो फसेंगी.

आलोक नाथ : आलोक नाथ का मजाक तो उन के लिए बड़ा ही अच्छा साबित हुआ. आखिर हो भी क्यों न, कोई उन्हें ‘बाबूजी’ कहता तो कोई संस्कारी पुरुष कह रहा था. कुछ लोग तो उन्हें यह भी कहते हैं कि बाबूजी तो बचपन से ही संस्कारी हैं. आलोक नाथ ने फिल्मों में जो काम किया था उन में उन का किरदार या तो संस्कारी होता या फिर वे एक गार्जियन की भूमिका में नजर आते. खैर, आलोक नाथ ने अपने पर बने इन चुटकुलों का खूब मजा लिया. अब भला आलोक को रिऐक्ट करने की कोई वजह मिली नहीं और फिर संस्कारी इमेज उन्हें अपने अनुरूप ही लगती भी है.

नील नितिन मुकेश : ये एकमात्र ऐसे ऐक्टर हैं जिन के नाम पर ही मजाक बना. हुआ यह कि लोगों ने इन के बर्थडे पर कह डाला कि क्या नील, 3 लोगों का बर्थडे मना रहे हो और क्या 3 लोग एकसाथ ही चलते हैं, अच्छा नील यहां हैं, तो बाकी लोग कहां हैं आदि. इन्हीं कमैंट्स से परेशान नील नितिन मुकेश ने रिऐक्ट करना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने पर बनाए गए जोक्स को सीरियसली ले लिया. इस के बाद तो वे कई दिनों तक सोशल मीडिया में छाए रहे.

सोशल मीडिया से फायदा

आलोक नाथ स्पैशल मीडिया पर सब से पहले ट्रैंड बने यानी बाबूजी ने इंटरव्यू में माना है कि उन्हें इन मजाकों से काफी फायदा हुआ है. सोशल मीडिया पर ट्रैंड बनने के बाद आलोक नाथ कई कौमिक म्यूजिक वीडियो, न्यूज चैनल्स में भी दिखाई दिए और उन्हें कई टीवी सीरियल्स और कुछ फिल्में भी मिली हैं. ऐसे ही टाइगर श्रौफ अपनी फिल्म रिलीज के वक्त खूब चर्चा में बने रहे, भले ही मजाक की वजह से क्यों न हुआ हो. आलिया भट्ट चुटकुलों के चलते तब तक भले ही एक फिल्म की थी पर फिर भी वे अपनी दूसरी फिल्म के आने तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं. खैर, कुल मिला कर इन चुटकुलों से अभी तक आलिया को फायदा ही मिला है.

हालांकि इन सब से पहले और सब से ज्यादा चुटकुले जिस स्टार पर बने, वे हैं रजनीकांत. रजनी के बारे में कहा जाता है कि वे मौर्निंग वाक पर निकलते हैं तो अमेरिका तक हो आते हैं या मोबाइल स्विच औफ होने पर सिर्फ रजनीकांत ही कौल कर सकते हैं. ऐसा रजनी के ऐक्शन और फिल्मों में चमत्कृत कर देने वाले कारनामों के चलते हुआ. इस सब से जाहिर है कि सैलिब्रिटीज इन दिनों गुड हों या बैड, हर तरह की पब्लिसिटी चाहते हैं और इस तरह सोशल मीडिया सभी की इनडायरैक्टली मदद ही कर रहा है. इस पर न तो पैसे खर्च होते हैं, न ही खबर में रहने के लिए न्यूज चैनलों का मुंह ताकना पड़ता है.

आलिया बनी होशियार

सोशल मीडिया पर आलिया के लो आईक्यू और चुटकुलों की लंबी फेहरिस्त से जहां उन्हें जम कर पब्लिसिटी मिली वहीं खुद पर बने जोक्स का आलिया ने भी खूब मजा लिया. इतना सब होने के कुछ दिनों बाद ही आलिया का एक कौमिक वीडियो रिलीज हुआ जिस में आलिया खुद पर बनी वीडियो पर हंस रही थीं और इस में उन्होंने खुद के होशियार होने वाली बातें भी कीं. इस वीडियो के रिलीज होते ही सब ने कहा, अब आलिया में भी दिमाग आ गया है और वे अब होशियार हो गई हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...