सात अक्टूबर को राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ प्रदर्शित होने वाली है, जिसमें हर्षवर्धन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है. तो वहीं वह अब विक्रमादित्य मोटावणे की फिल्म ‘‘भावेष जोशी’’ की भी शूटिंग शुरू कर चुके हैं. जबकि हकीकत यह है कि हर्षवर्धन कपूर ‘‘मिर्जिया’’ और ‘‘भावेष जोशी’’ दोनों फिल्में एक एक बार करने से इंकार कर चुके थे.
हाल ही में हर्षवर्धन कपूर से जब हमने फिल्म‘‘मिर्जिया’’ को लेकर लंबी बातचीत की, उस वक्त उनसे जो बाते हुई, उससे ‘‘मिर्जिया’’ और ‘‘भावेष जोशी’’ के बीच वह किस तरह झूलते रहे, उसकी कहानी जो खुलकर सामने आयी है, वह इस प्रकार हैः
राकेश ओमप्रकाश निर्देशित फिल्म ‘‘दिल्ली 6’’ की दिल्ली में शूटिंग चल रही थी. जिस दिन इस फिल्म की नायिका और हर्षवर्धन कपूर की बहन सोनम कपूर इस फिल्म के लिए रामलीला वाले सीन की शूटिंग कर रही थीं, उसी दिन हर्षवर्धन कपूर अपनी बहन से मिलने सेट पर पहुंच गए थे. उन्हे देखते ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने उनके सामने अपनी फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ का प्रस्ताव रखा था, जिसे उस वक्त हर्षवर्धन ने यह कहकर ठुकरा दिया था कि वह अभी तैयार नहीं है. वैसे उस वक्त तक फिल्म की पटकथा पूरी नहीं हुई थी और गुलजार फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त थे. उसके बाद हर्षवर्धन अमेरिका चले गए. वहां पर उन्होंने चार वर्ष फिल्म पटकथा लेखन व एक साल अभिनय का प्रशिक्षण हासिल किया. उसके बाद जब हर्षवर्धन वापस मुंबई आए, तो वह 22 वर्ष के हो चुके थे. तब उन्हे सबसे पहले विक्रमादित्य मोटावणे ने फिल्म ‘‘भावेष जोशी’’ का आफर दिया था. हर्षवर्धन को फिल्म की पटकथा पसंद आयी थी, मगर उन्हे लगा कि वह किरदार में फिट नही बैठते हैं. इसलिए इंकार कर दिया था.