बौलीवुड में हर शुक्रवार कलाकारों की तकदीर बदल जाती है. मगर शाहिद कपूर की तकदीर कम ही बदलती है. तेरह साल के अभिनय करियर में शाहिद कपूर 27 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. मगर अफसोस की बात यह है कि फिल्म ‘हैदर’ को चर्चा मिली तथा ‘जब वी मेट’ और ‘आर राज कुमार’ को बाक्स आफिस पर सफलता मिल पायी. अन्यथा अब तक करियर की गति को बढ़ाने की दिशा में शाहिद कपूर का उठाया गया हर कदम गलत ही सिद्ध होता आ रहा है. यहां तक कि करण जौहर की खोज माने जाने वाली आलिया भट्ट के करियर में भी असफलता की कील शाहिद कपूर की ही वजह से गड़ी. वास्तव में ‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ से करियर शुरू करने वाली आलिया भट्ट की हर फिल्म बाक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही थी. मगर ‘‘शानदार’’ में आलिया भट्ट ने शाहिद कपूर के साथ काम किया और ‘‘शानदार’’ बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल हो गयी. बौलीवुड के पंडित ‘‘शानदार’’ की असफलता के लिए पूरी तरह से शाहिद कपूर को ही दोषी ठहरा रहे हैं. कुछ लोग तो यह कहने से भी नहीं चूक रहे हैं कि आलिया भट्ट के करियर को डुबाने का काम शाहिद कपूर ने किया है.

सूत्रों के अनुसार बौलीवुड के कुछ लोगों के बीच जो चर्चाएं हो रही हैं, उससे शाहिद कपूर बहुत परेशान हैं. फिलहाल, शाहिद कपूर एक तरफ विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘‘रंगून’’ में कंगना रनोट के अलावा एक अन्य फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ में ‘जब वी मेट’ की अपनी सह कलाकार करीना कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं. इन दो फिल्मों की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब इसके बाद क्या? यह सवाल इन दिनों शाहिद कपूर को भी परेशान किए हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि शाहिद कपूर इन दिनों एक नवोदित संघर्षरत अभिनेता की ही तरह फिल्में पाने के लिए जुगाड़ में लगे हुए हैं.

सूत्रो के अनुसार शाहिद कपूर एक तरफ करण जौहर के  दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ रोहित शेट्टी से भी मिल रहे हैं, तो तीसरी तरफ वह  कुछ नए निर्देशकों से भी संपर्क कर रहे हैं. बौलीवुड के सूत्रों के अनुसार शाहिद कपूर की निगाहें अब फिल्म ‘राम लखन’ के रीमेक फिल्म पर हैं. सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘राम लखन’ में लखन का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था और अब उसी रीमेक फिल्म में लखन के किरदार को शाहिद कपूर हथियाना चाहते हैं.

सूत्रों की माने तो करण जौहर ‘राम लखन’ का रीमेक करने वाले हैं, जिसके निर्देशन की जिम्मेदारी रोहित शेट्टी निभाने वाले हैं. सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि करण जौहर ने ‘राम लखन’ की रीमेक फिल्म में वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर सहमति बना चुके हैं. मगर शाहिद कपूर अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं कि ‘राम लखन’ से वह जुड़ जाएं. इसीलिए वह करण और रोहित से बार बार मुलाकात कर रहे हैं. अब शाहिद कपूर  की मुलाकातों का सच तो समय ही बताएगा. पर बौलीवुड के ट्रेड पंडितों की निगाह इस बात पर है कि शाहिद कपूर का जुगाड़ फिट बैठता है या नहीं…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...