आपको बता दें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की गई है. विजेताओं की लिस्ट में सात पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्मश्री विजेताओं के नाम शामिल हैं. जब से एक्ट्रेस कंगना रनौत को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. तब से कंगना तो खुश है ही उनके फैंस भी बहुत खुश हैं. नेपोटिज्म को लेकर कंगना हमेशा से बोलती रही हैं. पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा होने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'ये पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं, इसे विनम्रता से स्वीकार करते हुए मैं देश को धन्यवाद करना चाहूंगी. यह पुरस्कार मैं हर उस बेटी और मां को को समर्पित करना चाहूंगी जो सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं.'

ये भी पढ़ें- बेटी और बेटों में अंतर को खत्म करना होगा : सयानी गुप्ता

कंगना के लिए पुरस्कार की घोषणा होने के बाद आलिया ने उन्हें बधाई दी है. इस खुशी के मौके पर आलिया भट्ट ने कंगना रनौत का एक लेटर के साथ तोहफे में फूल भेजे.

हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह द्वारा निर्भया केस में दोषियों को लेकर दिए बयान पर भी पंगा लिया था कंगना रनौत ने उन्हें यह तक कह डाला कि ऐसी ही औरतों की कोख से निकलते हैं वहशी-दरिंदे. ''उस लेडी को उन लड़कों (निर्भया के दोषियों) के साथ चार दिन जेल में रखो. उनको रखना चाहिए, उसको जरूरत है. ऐसी-ऐसी औरतें होती हैं, जिनको दया आती है. ये भी किसी के कोख से निकले हैं, उन्हीं की कोख ऐसी होती है. वह ऐसा सोचती हैं, जिनको वहशी और खूनियों पर सिम्पथी (सहानुभूति) और प्यार आता है.''

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...