टीवी पर आने वाले पौपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे इन दिनों अपने एक फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं. वैसे तो उनका अंदाज फैंस के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन इन दिनों शुभांगी के अंदाज से ज्यादा उनका नया ग्लैमरस फोटोशूट वायरल हो रहा है.

शुभांगी आमतौर पर सीरीयल में इंडियन लुक और देसी अंदाज में ही नजर आती हैं. लेकिन इसबार नई ग्लैमरस तस्वीरों में भाभी जी अपने देसी अंदाज से बिल्कुल जुदा नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट को किसी मशहूर फोटोग्राफर ने नहीं खुद उनके पति पीयूष पूरे ने शूट किया है. गौरतलब है कि पीयूष पूरे भी एक्टर हैं.

फोटोशूट में अंगुरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे ने ज्यादातर लाइट शेड ही पहने हैं. इस फोटोशूट के बारे में शुभांगी का कहना है, “मुझे लाइट शेड बहुत पसंद है. इनमें सबसे ज्यादा सफेद कलर मेरा पसंदीदा है.


इस ग्लैमरस फोटोशूट को कराए जाने की वजह पूछने पर भाबी जी का कहना है, “लोगों ने मुझे अंगूरी भाभी के लुक में हमेशा देखा है. मैं चाहती हूं कि वो मेरे नए अंदाज को भी देखें.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...