मौडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता जौन अब्राहम पहले कई म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म ज्वाइन कर कुछ दिनों तक काम किया. बाद में आर्थिक तंगी के कारण कम्पनी बंद हो जाने की वजह से उन्होंने मीडिया प्लानर के रूप में दूसरे कंपनी में काम किया. साल 1999 उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट था, जब उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कौंटेस्ट जीता और मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलिपिन्स गए और सेकेंड रनर अप रहे. यहीं से वे मौडलिंग में प्रसिद्द हुए. देश और विदेश में उन्होंने खूब मौडलिंग की.
फिल्मों में उनका करियर फिल्म ‘जिस्म’ से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ अभिनय किया. उनकी भूमिका को सराहना मिली. इसके बाद फिल्म ‘धूम’ में उन्होंने निगेटिव भूमिका निभायी. फिल्म बौक्स औफिस पर हिट रही और उनका नाम नामचीन एक्टरों की सूची में शामिल हो गया. साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘विकी डोनर’ बनायीं, जो एक सफल फिल्म रही. अभी जौन फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के प्रमोशन पर हैं. उनसे मिलकर बातचीत हुई, पेश है अंश.
इस फिल्म में क्या खास बात है जिससे आप उत्साहित हुए?
ये एक एक्शन फिल्म है. मुझे फिर से इस तरह की फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है. फिल्म परमाणु और मद्रास कैफे के बाद फिर से एक्शन फिल्म में काम करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है, लेकिन इसकी अधिकतर शूटिंग रात को होती थी, जिससे मुझे थोड़ी मुश्किल हो जाया करती थी, पर काफी समय बाद एक कमर्शियल फिल्म बनी है. इसमें रोमांस, एक्शन और ड्रामा सबकुछ है. इसकी कहानी से मैं बहुत प्रेरित हूं. जिस बात को ये फिल्म कहना चाहती है, उससे मैं अपने आपको रिलेट कर सकता हूं. मेरे पिता ने भी न कभी रिश्वत लिया है और न दिया है. एक समय था, जब उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया था. उस वक्त भी उन्होंने मुझसे कहा था कि चाहे कुछ भी हो जीवन में हमेशा इमानदार रहना.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन