मुंबई में अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं.

सोनम के ब्राइडल लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि फैशन दीवा सोनम कपूर का ब्राइडल लुक सामने आ गया है.

रेड और गोल्डन बौर्डर के लहंगे में सजी सोनम दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लहंगे के साथ उन्होंने चोकर नेकलेस और पर्ल बीडेड रानी हार पहन रखा है.

उन्होंने हाथों में गोल्डन कलर के कलीरे और लाल रंग के चूड़े पहने हैं.

सोनम ही नहीं उनका दूल्हा भी किसा राजकुमार से कम नहीं लग रहा है.

बता दें कि मुम्बई में बांद्रा स्थित सोनम की आंटी के बंगले पर शादी की रस्में हुई. बंगले का नाम है रौकडेल, और रात को आठ बजे से लीला होटल में रिसेप्शन है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...