दुनिया में  ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसके बारे में जानकर हम हैरान हो जाते हैं. जैसा हम सोच भी नहीं सकते वैसी हैरान करने वाली चीजें होती है. आज आपको एक ऐसी ही हैरतअंगेज करने वाली जगह के बारे में बताते हैं.जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

जौर्जिया में एक ऐसा जगह है, जहां 130 उंची फीट पहाड़ी स्थित है. आपको बता दें, इस 130 उंची फीट पहाड़ी  पर एक शख्स  घर बनाकर रहता है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये शख्स इस घर में बिल्कुल अकेला रहता है. इस शख्स का नाम है मेक्जिम. यह करीब 25 सालों से इस पहाड़ी पर अकेला रहता है.

ये भी पढ़ें- 700 साल पुराना है ये पेड़

यह शख्स सप्ताह में सिर्फ दो बार ही नीचे उतरता है. यहां 131 फीट की सीढ़ियां बनाई गई हैं, जहां से लोग चढ़ और उतर सकते हैं. इस पहाड़ी पर चढ़ने में करीब 20 मिनट का समय लगता है. इस पहाड़ी को 'कात्स्खी पिलर' के नाम से जाना जाता है.  अगर मेक्जिम को  किसी समान की जरूरत पड़ती है तो उनके चाहनेवाले  उन तक पहुंचा देते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए मकड़ों ने किस शहर को घेर रखा है अपने जाल में

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...