आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसका नाखून दुनिया का सबसे लंबा नाखून माना जाता है. जी हां, ये शख्स पूणे  का रहने वाला है. आपको बता दें, इसका नाम गिनीज रिकौर्ड बुक में विश्व के सबसे लंबे नाखून वाले व्यक्ति के तौर पर दर्ज है.

एक खबर के अनुसार भारत के  पुणे में रहने वाले 82 साल श्रीधर चिल्लाल अपने लंबे नाखून की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं. उनको एक हाथ  में सबसे लंबे नाखूनों वाले व्यक्ति के रूप में दुनिया भर में पहचान मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें- एक ही पेड़ में लगते हैं 40 तरह के फल

श्रीधर के उल्टे हाथ के नाखूनों की औसत लंबाई करीब 900 सेंटीमीटर है. इनमें से सबसे लंबा नाखून अंगूठे का है जिसकी लंबाई 197.8 सेंटीमीटर, सबसे छोटी ऊंगली का नाखून 179.1 सेंमी, रिंग फिंगर का नाखून 181.6 सेंमी, बीच की ऊंगली का नाखून 186.6 और इंडेक्स फिंगर का नाखून 164.5 सेंमी का है. 2015 में श्रीधर का नाम लंबे नाखूनों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकौर्ड बुक दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- कुल्हाड़ी से खड़ी कर दीं ये इमारतें

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...