फेस हमारी पर्सनेलिटी का आइना होता है और इस आइने को बेदाग व खूबसूरत बनाने के लिए फेस मेकअप की सही जानकारी होना जरूरी है. किसी भी मेकअप की शुरुआत बेस से होती है. इसीलिए उसे स्किन का बैकड्रौप माना जाता है, जो मेकअप के लिए परफेक्ट स्किन देता है. आमतौर पर हम सभी अपने फेस के लिए स्किनटोन के हिसाब से बेस चुनते हैं. पर वह कैसे हों इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

ड्राई स्किन के लिए ट्राई करें ये बेस औप्शन  

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप टिंटिड मौइश्चराइजर, क्रीम बेस्ड फाउंडेशन या सूफले का इस्तेमाल कर सकती हैं.

1. ड्राईनैस को टिंटिड मौइश्चराइजर से करें मौइश्चराइज

अगर आपकी स्किन साफ, बेदाग व निखरी हुई है, तो आप बेस बनाने के लिए केवल टिंटिड मौइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे लगाना बेहद आसान है. अपने हाथ में मौइश्चराइजर की कुछ बूंदें लें और अपनी उंगली से चेहरे पर जगह-जगह डौट्स लगा कर एक-सार फैला लें. यह एसपीएफ यानी सनप्रोटैक्शन फैक्टर के साथ भी आता है, जिसके कारण यह हमारी स्किन को प्रौटेक्ट करता है. इसके अलावा यह हमारी स्किन को तेज हवाओं व अन्य वजह से होने वाली ड्राईनैस से बचा कर मौइश्चराइज भी करता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मसूर दाल पाउडर से पाएं चेहरे पर निखार

2. क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का करें ऐसे इस्तेमाल

यह स्किन की ड्राईनैस को कम कर के उसे मौइश्चराइज करता है, इसलिए यह ड्राई स्किन वालों के लिए काफी अच्छा होता है. इसे लगाने से स्किन को प्रौपर मौइश्चर मिलता है. इसे यूज करना भी आसान है. स्पैचुला से थोड़ा सा बेस हथेली पर लें और स्पंज या ब्रश की मदद से एकसार पूरे फेस पर लगा लें. इसे सैट करने के लिए पाउडर की एक परत लगाना जरूरी है. इस से बेस ज्यादा देर तक टिका रहता है.

3. फेस पर लाइट कवरेज देता है सूफले

यह बेहद हलका होता है और फेस पर लाइट कवरेज देता है. सूफले को स्पैचुला की मदद से थोड़ा सा हथेली पर लें. फिर ब्रश या स्पंज की मदद से पूरे फेस पर एकसार फैला लें.

औयली स्किन के लिए ट्राई करें ये बेस औप्शन

अगर आपकी स्किन औयली है और पसीना बहुत आता है, तो टू वे केक का इस्तेमाल आप के लिए बेहतर है, क्योंकि यह एक वाटरपू्रफ बेस है. इसके अलावा आप अपनी स्किन के लिए पैन स्टिक और मूज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमी में पैर रहेंगे क्लीन

4. क्रीमी फौर्म में होती पैन स्टिक

यह क्रीमी फौर्म में होती है, जिस कारण स्किन को मौइश्चराइज करती है और साथ ही वाटरपू्रफ होने के कारण औयली स्किन के लिए अच्छी होती है.

5. क्विक वाटरपू्रफ बेस है टू वे केक

यह एक क्विक वाटरपू्रफ बेस है. इसे आप अपने पर्स में कैरी कर सकती हैं और कहीं भी टचअप दे सकती हैं. टू वे केक के साथ स्पंज मिलता है. इसे बेस की तरह इस्तेमाल करने के लिए स्पंज को गीला कर लें और पूरे चेहरे पर फैलाएं. टचअप देने के लिए आप सूखे स्पंज का इस्तेमाल कर सकती हैं. बस ध्यान रखें कि टू वे केक आपकी स्किन से मैच करता हो.

6. पाउडर फौर्म में चेंज हो जाता है मूज

मूज का इस्तेमाल औयली स्किन वालों के लिए काफी उपयुक्त रहता है. मूज चेहरे पर लगाते ही पाउडर फौर्म में चेंज हो जाता है, जिस कारण पसीना नहीं आता. यह अतिरिक्त औयल रिमूव कर के फेस को मैट फिनिश और लाइट लुक देता है. इसे हथेली में लें और स्पंज या ब्रश की मदद से चेहरे पर एकसार फैला लें.

नौर्मल स्किन के लिए ट्राई करें ये बेस औप्शन

अगर आप की स्किन नौर्मल है, तो फाउंडेशन और कौंपैक्ट आपके लिए अच्छे औप्शन हैं.

ये भी पढ़ें- 6 होममेड टिप्स : ऐसे रखें अपनी खूबसूरती का ख्याल

7. लिक्विड फौर्म में फाउंडेशन करें इस्तेमाल

यह लिक्विड फौर्म में होता है. आजकल मार्केट में हर स्किन के हिसाब से ढेरों शेड्स में मिलते हैं. इसे लगाते ही स्किन एक जैसी दिखती है. फाउंडेशन अपनी स्किन से मैच करता या एक शेड फेयर लगाएं. इसे हथेली में लें और फिर इंडैक्स फिंगर से माथे, नाक, गालों और ठोढ़ी पर डौट्स लगाएं. स्पंज या ब्रश की सहायता से ब्लैंड कर लें. चाहें तो हाथ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे सैट करने के लिए पाउडर की एक परत लगाना जरूरी है. इससे बेस ज्यादा समय तक टिका रहता है.

8. पाउडर और फाउंडेशन का मिक्सचर होता है कौंपैक्ट

यह पाउडर और फाउंडेशन दोनों का मिक्स फौर्म होता है. अगर आप को कहीं जल्दी में जाना है और आपके पास समय नहीं है, तो आप सिर्फ कौंपैक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे केवल पफ की मदद से ही लगाएं. आजकल हर स्किन से मैच करते कौंपैक्ट पाउडर बाजार में उपलब्ध हैं. अपनी स्किनटोन से मैच करता कौंपैक्ट लगाएं. कौंपैक्ट का इस्तेमाल टचअप देने के लिए भी कर सकती हैं. स्टूडियो फिक्स, डर्मा फाउंडेशन, मूज व सूफले इन दिनों मार्केट में काफी मौजूद हैं.

9. फाउंडेशन का कंबाइंड सल्यूशन है स्टूडियो फिक्स

यह पाउडर और फाउंडेशन का कंबाइंड सल्यूशन है, जो लगाते वक्त क्रीमी होता है और लगाने के बाद पाउडर फार्म में तबदील हो जाता है. यह स्किन पर लाइट होते हुए भी फुल कवरेज देता है और चेहरे पर लंबे समय तक टिका रहता है.

10. कंसीलर व बेस दोनों का काम करता है डर्मा फाउंडेशन

यह स्टिक फार्म में होता है. यह कंसीलर व बेस दोनों का काम करता है. यह चेहरे के सभी स्कार्स व अंडरआईज डार्क सर्कल्स को छिपा के चेहरे को फुल कवरेज देता है.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: गरमी में टैनिंग को ऐसे कहें बाय-बाय

Edited by Rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...