आप सब इस बात से तो वाकिफ होंगे कि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. डीडी नेशनल पर हम 'फौजी', 'सर्कस', 'उम्मीद' और 'वाघले की दुनिया' जैसे सीरियल में बॉलीवुड के बादशाह को देख चुके हैं. पर क्या आपको पता है कि शाहरुख ने एक म्यूज़िक रिएलिटी शो भी होस्ट किया है?
अगर नहीं, तो इस वीडियो में आपको किंग खान ये करते हुए भी दिख जाएंगे. कुमार शानू को मंच पर बुलाते हुए शाहरुख की ये दुर्लभ वीडियो क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर हो रही है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और