बचपन से अभिनय का शौक रखने वाली वीजे, अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर अनुषा दांडेकर ने कई फिल्मों, टीवी शो और विज्ञापनों में काम किया. उन्होंने ‘मुंबई मैटिनी’, ‘डेली बेली’,’विरुद्ध’ आदि कई फिल्मों में काम किया. वह एक सिंगर भी हैं और अपनी पहली एल्बम ‘बेटर देन योर एक्स’ के गाने भी उन्होंने गाए हैं. उनका नाम वीजे रणविजय सिंह के साथ जुड़ा, कई सालों तक वे साथ रहे और फिर उनका रिश्ता टूट गया
उसके बाद उनका अफेयर टीवी एक्टर करन कुंद्रा के साथ हुआ और आज तक उन्हीं के साथ हैं. ह्यूमर और एडवेंचर पसंद करने वाली अनुषा को देश विदेश की यात्रा करना, वहां के लोंगों से मिलना, खाने को एन्जॉय करना सब पसंद है. इन दिनों वह थाईलैंड टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसेडर बनी हैं. मिलकर बात करना रोचक था. पेश है अंश.
यात्रा आपको कितनी स्फूर्ति देती है?
यात्रा से मुझे नई ऊर्जा मिलती है, क्योंकि ऍम टीवी की वीजे बनने के बाद मैंने काफ़ी ट्रेवलिंग की है, हर बार यात्रा करने के बाद मुझे एक सुकून मिलता है. अपने दैनिक जीवन से निकलकर हर किसी को साल में एक बार कही घूमने जाना आवश्यक है, इससे आपको फिर से काम करने की प्रेरणा मिलती है. इसके अलावा मुझे कभी भी जेट्लेग नहीं होता, जब सब सोते हैं, तब मैं सोती हूं. इसलिए मुझे कही भी कभी भी जाने में आपत्ति नहीं होती.
आप अपनी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए क्या करती हैं ?
मुझे जब भूख लगती है, मैं खाना खा लेती हूं, वर्कआउट नियमित करती हूं, खूब सोती हूं. हेल्दी फ़ूड लेती हूं, जिसमें फ्रेश फलों का जूस अवश्य होता है.
आप अगर खुद कही घूमने जाना चाहती हैं, तो अपने साथ किसे लेकर जाना चाहेंगी?
वैसे तो परिवार के साथ जाना अच्छा लगता है पर कई बार हमउम्र के साथ जाना भी अच्छा होता है. इससे आप की पसंद मेल खाती है, आप कुछ ‘एक्स्प्लोर’ कर सकते हैं, मैं अपनी दो फ्रेंड के साथ थाईलैंड गई थी, मैंने वहां खूब मज़े किये. मैंने 13 घंटे लगातार शौपिंग की. ये शायद मेरे बॉयफ्रेंड या परिवार के साथ नहीं हो पाता.
थाईलैंड की सबसे खास बात क्या है?
वहां की संस्कृति, लोग, खाना, शौपिंग बहुत अच्छा है और साथ ही समुद्री तट बहुत साफ़ है. मैं आने वाले समय में मुंबई के समुद्री तट को भी वैसा ही साफ़ सुथरा देखना चाहती हूं. ये जिम्मेदारी यहां के लोगों की है कि वे अपने क्षेत्र को साफ़ रखें. इसके अलावा थाईलैंड की चेंग्मई के मायामॉल में हेंडीक्राफ्ट की काफ़ी सारी चीजें मिली, जिसे वहां के लोंगों ने अपने हाथ से बनाया हुआ है, जिसे हम दैनिक जीवन में प्रयोग कर सकते हैं. मैंने चोकर, वालेट्स, कपड़े चप्पल आदि ख़रीदे. मुझे हमेशा से शौपिंग मेनिया है.
आप क्या फूडी हैं ?
खाने में ‘सी फ़ूड’ बहुत पसंद है. हर तरह के फ़ूड को मैं एक्स्प्लोर करना पसंद करती हूँ.
आप शादी कब करने वाली हैं ?
अभी इस बारें में सोचा नहीं है, काम में व्यस्त हूं.
खुश रहने का तरीका क्या है ?
जब आप पॉजिटिव रहते हैं, अधिक टेंशन नहीं लेते, अपने रिश्ते के बारे में हो या अपने रिलेशनशिप के बारें में, अधिक नहीं सोचते, सकारात्मक उर्जा चारों तरफ़ फैलाते हैं, वही सफलता की कुंजी है. इसके अलावा आप खुश हैं, जो आप कर रहे हैं वह आपके मन मुताबिक है.
आगे क्या करने वाली हैं?
ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद अभी काफ़ी काम करने हैं. इसके अलावा एम टीवी का नए शो ‘इंडियास नेक्स्ट टॉप मॉडल’ करने वाली हूं.