सवाल…

मैं 25 साल का हूं. मेरी अभी  तक शादी नहीं हुई है. मैं ने तकरीबन 7-8 औरतों से सैक्स संबंध बनाए हैं. इस दौरान हम ने कंडोम का इस्तेमाल भी नहीं किया था. क्या मुझे एड्स हो सकता है?

जवाब…

जी हां, बिना कंडोम के सैक्स करने से एड्स ही नहीं, बल्कि सैक्स से जुड़ी कुछ दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं. अगर किसी औरत को पहले से कोई अंदरूनी बीमारी रही होगी तो वह आप को भी हो सकती है. आप अपनी जांच करा लें.

ये भी पढ़ें…

सवाल…

मैं 25 वर्षीय अविवाहिता युवती हूं. मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या पहली बार सैक्स करते समय ब्लीडिंग होनी जरूरी है और क्या उस समय दर्द भी होता है? मेरे मन में इस बात को ले कर अनेक डर व शंकाएं हैं. कृपया समाधान करें.

जवाब…

पहली बार इंटरकोर्स के समय ब्लीडिंग हो यह जरूरी नहीं और न ही इसे वर्जिनिटी के साथ जोड़ें. कुछ लड़कियों को पहली बार सैक्स करते समय स्पौटिंग होती है, कुछ को कुछ घंटों तक ब्लीडिंग होती है तो कुछ को मासिकधर्म की तरह होती है. दरअसल, ब्लीडिंग होने का कारण सैक्स करते समय हाइमन का ब्रेक होना होता है. कई बार लड़कियों में हाइमन घुड़सवारी, मैस्ट्रूबेरेशन या टैंपून के प्रयोग से भी ब्रेक हो जाता है. सो, उन लड़कियों को फर्स्ट इंटरकोर्स के समय ब्लीडिंग नहीं होती. जहां तक पहली बार सैक्स के समय दर्द का सवाल है, वह भी तब होता है जब महिला शारीरिक व भावनात्मक रूप से पूरी तरह से तैयार न हो. अगर सैक्स से पहले फोरप्ले किया जाए और युवती इमोशनली और फिजिकली कंफर्टेबल हो तो दर्द नहीं होता. आप चाहें तो अपनी समस्या के लिए किसी गाइनीकोलौजिस्ट से भी संपर्क कर सकती हैं.

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...