माना, सलमान खान ने फिल्म ‘सुलतान’ के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन अपनी मेहनत जताने का यह भला क्या तरीका हुआ…! यह भी सही है कि बलात्कार की शिकार किसी महिला का दर्द जानने के लिए बलात्कार का शिकार होना जरूरी नहीं. पर इस। बात में कोई दो राय हो नहीं सकती कि कड़ी से कड़ी मेहनत की तुलना कम से कम बलात्कार की शिकार महिला की पीड़ा से तो नहीं ही की जा सकती है. अगर कोई ऐसा करता है तो निश्चित तौर पर वह विकृत मानसिकता वाला ही इंसान होगा.

देश की छवि को लगा धक्का

सलमान के इस बयान से देश की छवि खराब भी हुई है. अमेरिका के अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने तो यहां तक लिख दिया है कि सलमान खान का बयान भारत की ‘बलात्कारी संस्कृति’ का ही प्रतिनिधित्व करता है. अखबार लिखता है कि भारत में बलात्कार की घटना आए दिन घटती है, लेकिन बलात्कार को लेकर हर रोज आपत्तिजनक बयान भी आते हैं। हाल ही में बौलीवुड स्टार सलमान खान के बयान का श्रेय इसी संस्कृति की देन है. वाशिंगटन पोस्ट ने सलमान खान को बौलीवुड का ‘बैड ब्वौय’ भी कहा है.

वैसे सलमान हैं तो शो बिजनेस की चकाचौंधवाली दुनिया से, लेकिन अपनी ही दुनिया की चकाचौंध से इनकी आंखें चौंधिया गयी हैं. रटा-रटाया डायलौग बकते-बकते इनका दिमाग सुन्न पड़ गया है. अपनी भावना को जाहिर करने के लिए इनके पास शब्द नहीं है. दरअसल, इनके पास कोई सोचने-समझने की ताकत जवाब दे चुकी है. कब, कहां, क्या बोलना चाहिए – इसकी तमीज भी नहीं रह गयी है. लगता है 50 साल में ही सलमान सठिया गए हैं.

कुछ का मानना है कि अपनी फिल्म सुलतान को हिट कराने का यह एक फंडा होगा. लेकिन अगर यह फंडा इस वजह से अपनाया गया है तो अव्वल तो यह बहुत ही घटिया फंडा है. दूसरे इसका उलटा होने का भी खतरा हो सकता है. महिलाएं फिल्म का बायकाट भी तो कर सकती हैं. बल्कि करना ही चाहिए.

पंगे का फंडा

सलमान अब तक कइयों को सबक सीखाते रहे हैं. यह क्या बात हुई कि अकेले सलमान खान सबको सबक सीखाने का ठेके ले रखेंहाल ही में गायक अरिजीत सिंह को सलमान ने सबक सिखाया. बताया जाता है कि सलमान खान की मेजबानी में अवार्ड लेने पहुंचे अरिजीत ने एक नहीं दो-दो गुस्खाफ कर दी थी. एक तो सामान्य पकड़े में पहुंचे, दूसरा अवार्ड फंक्शन में सो गए. जब अरिजीत का नाम पुकारा गया तो किसीने उन्हें नींद जगाया. स्टेज में सलमान ने अरिजीत की क्लास ले ली. पहले तो कहा, तू है विजेता? देखो चप्पल में अवार्ड लेने पहुंच गया. और फिर सलमान ने अरिजीत के अवार्ड फंक्शन में सो जाने पर सवाल उठाया. जवाब में अरिजीत ने हलके-फुलके अंदाज में कहा दिया, ‘आपलोगों ने सुला दिया. यह बात सलमान को नागवार गुजरी. और लगातार अरिजीत को अपमानित करते रहें.

यहां तक कि सुलतान फिल्म में संगीतकार विशाल-शेखर द्वारा संगीतबद्ध किए गाने को फिल्म से निकलवा दिया. इसी कड़ी में ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का भी नाम आता है. अरिजीत सिंह की एक मासूम-सी गलती पर उन्हें बार-बार सजा दी गयी. वैसे जाने क्यों, सलमान खान कुछ गायकों से पहले भी भिडंत होती रही है. इस फेहरिस्त में सोनू निगम, हिमेश रेश्मिया से लेकर एआर रहमान तक शामिल हैं. रहमान को तो सलमान खान ने औसत दर्जे का संगीतकार तक बता दिया था. इसी तरह विवेक ओबेराय को भी ऐश्वर्या का पक्ष लेने के लिए काफी दिनों सबक सीखाते रहे. जब कभी सलमान खान किसीसे नाराज हुए, उसका कैरियर चौपट करने पर तूल गए. वह अरिजीत सिंह हों या विवेक ओबेराय. वैसे यह सब करके सलमान खान ने अरिजीत सिंह, विवेक ओबेराय और हिमेश रेशमिया से माफी मंगवा चुके हैं.

भाईजान के कारनामे

अब सलमान खान की बारी है. इन्हें भी तो सबक सीखाना चाहिए. ये तो बार-बार बड़ी-बड़ी गलती करते रहे हैं. फिर वह काले हिरण का शिकार हो या नशे में धुत होकर फुटपाथी पर सोये लोगों पर गाड़ी चढ़ देना.

·       1999 में हम साथ-साथ हैं फिल्म की जोधपुर में शूटिंग के दौरान लुप्प्राय काले हिरण का शिकार

·       2002 में नशे में धुत होकर फुटपाथ पर सोये लोगों पर गाड़ी चढ़ा देने का आरोप लगा. इस मामले में एक व्यक्ति मारा गया था और चार घायल हुए थे. निचली अदालत ने इन्हें दोषी पाया था और पांच साल की सजा सुनायी थ. फिर मुंबई हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया.

·       2002 में ऐश्वर्या राय को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के लिए सुर्खियों में आए. रात तीन बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटना, 13 माले से कूद कर जान देने की धमकी, आए दिन मार-पीट. एक बार तो ऐश्वर्या एक अवार्ड फंक्शन टूटे हाथ के साथ पहुंची थीं.

·       2003 ऐश्वर्या के लिए सलमान खान से भिड़नेवाले विवेक ओबेराय के साथ उलझने के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में आए. इसी साल 1 अप्रैल को टीवी में पूरे देश के सामने विवेक ओबेराय ने सलमान और ऐश्वर्या का झगड़ा आम किया. इसके बाद सलमान ने विवेक को एक रात में 41 बार फोन किया और जान से मारने की धमकी दी.

·       2008 में कटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में शाहरूख खान के साथ मारपीट.

·       2010 में 28/11 के हमले पर एक पाकिस्तानी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सलमान खान में कह डाला कि पहले ही हमारे यहां हमले होते रहे हैं. लेकिन इस बार अमीर लोग निशाने पर आए तो सब जगह हायतौबा मच गयी. सलमान के इस बयान की खूब निंदा हुई.

·       2013 बिग बौस का संचालन के दौरान एक प्रतिभागी को लेकर सलमान खान पर पक्षपात करने का आरोप लग चुका है. मामला जब बहुत तूल पकड़ा तो सलमान खान ने बिग बौस के अगले सीरिज से अलग रहने का बयान दिया. पर ऐसा हुआ नहीं.

·       2014 में मोदी की सरकार बनने पर सलमान ने मोदी की तारीख के पुल बांधने लगे. उन्होंने मोदी को महान शख्सियत बताया था. और मकर संक्रांति पर मोदी के साथ पतंग की उड़या. इस पर देश का मुसलमान वर्ग खफा हो गया और मुसलमानों के एक बड़े तबके ने ‘जय हो’ का बहिष्कार किया. 

करें सलमान, भरें सलीम

सलमान खान की गलतियों पर पिता सलीम खान माफी मांगते रहे हैं. गोया 50 साल के बच्चे की गलती पर पिता का माफी मांगना कहां तक जायज है. पब में एक पार्टी के दौरान सलमान खान ने हलकी-सी बहस के दौरान रणवीर कपूर को थप्पड़ मारा, हालांकि उस समय रणवीर कपूर का फिल्मी सफर शुरू नहीं किया था. रणवीर पार्टी छोड़ कर तुरंत निकल गए. सलीम खान को जब इसकी खबर हुई तो वे ऋषि कपूर के घर पहुंच गए माफी मांगने. बलात्कारवाले बयान के लिए भी सलीम खान पूरे परिवार की ओर से माफी मांगने चले आते हैं. काश, उन्होंने अपने बेटे को ऐसी ‘तबीयत’ देते कि बार-बार उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती! या फिर ऐसी परिवरिश दी होती ताकि सलमान जरा संवेदनशील बनते! हालांकि उनके संवेदनशीलता का ढिंढ़ोरा खूब पीटा जाता है. उनके समाजिक कार्यों का बखान मीडि़या में बढ़-चढ़ कर किया जाता है. उन्हें दानवीर कर्ण की तरह पेश किया जाता है. पर नजर आता कुछ ओर है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...