‘फुकरे ’, ‘फुकरे रिटर्न’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ सहित कई फिल्मों व वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोहरत बटोर चुके अभिनेता अली फजल के ऊपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सोशल मीडिया पर अपने ‘न्यूड फोटो’ वायरल किए हैं. जबकि अली फजल इस बात से साफ इंकार करते रहे हैं. मगर मीडिया के अलावा अब अली फजल के फैन्स भी सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर अली फजल को अपनी न्यूड फोटो वायरल करने की जरुरत क्यों महसूस हुई?

जिस वक्त यह न्यूड फोटो चर्चा का विषय बना, उस वक्त अली फजल अलीगढ़ में ‘‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ के ‘फिल्म साज’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. अलीगढ़ से वापस आते ही अली फजल ने इस मसले पर ‘सरिता’ पत्रिका के लिए हमारे साथ खुलकर एक्सक्लूसिव बात की.

अली फजल ने इस न्यूड फोटो के वायरल होने के पीछे की पूरी कहानी बयां करते हुए कहा- ‘मैंने कोई प्रचार नहीं किया. बल्कि मैं तो सोशल मीडिया का शिकार हो गया. लोगों ने सब कुछ उल्टा कर दिया. मैंने यह निजी वीडियो निकाले थे, जिसे मैंने अपने निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था. मुझे इस बात का यकीन ही नहीं था कि मेरे निजी पोस्ट को लोग राष्ट्रीय खबर बना देंगे. वास्तव में बतौर निर्देशक मैं एक लघु फिल्म बना रहा हूं. पर मैं इस लघु फिल्म को लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं देना चाहता. इस लघु फिल्म की प्रोडक्शन फोटो भी काफी टची है. हमें डर है कि यदि एक फोटो भी बाजार में आ गयी, तो हमारी फिल्म का पूरा विषय उजागर हो जाएगा. आप भी समझते हैं कि हर लघु फिल्म कौंसेप्ट पर आधारित होती है. लघु फिल्मों में कलाकार मायने कम रखते हैं. लेकिन हमारे प्रोडक्शन के एक लड़के ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. मैं उस पर नाराज भी हुआ. मैंने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मैने कहा कि हमारे प्रोडक्शन के एक लड़के ने जो कुछ किया, वह सम्मानजनक नहीं है. यह वीडियो मैंने अपनी यूनिट से जुड़े लोगों के लिए डाला था. उसके बाद मैंने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. यह तस्वीर टौपलेस है, जिसे लोगों ने राष्ट्रीय खबर बना दी. कुछ पत्रकारों ने लिख दिया कि अली फजल इस बात से नाराज हैं कि उनकी न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर आ गयी है. मुझे इसकी खबर कल उस वक्त मिली, जब मैं अलीगढ़ में ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ के एक समारोह में था. मेरी समझ में आया कि बेवजह मेरी धज्जियां उड़ रही है. कुछ लोगों को लगा कि यह प्रचार का तरीका है. इससे मुझे अपने आप पर गुस्सा आया कि मैं इस तरह की ओछी पब्लिसिटी क्यों करुंगा? मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मैं कितना खुद की सफाई दूं.’

तो अब आपकी समझ में आया होगा कि सोशल मीडिया नुकसान कर रहा है? इस सवाल पर अली फजल ने कहा-‘पहली दफा मुझे इस बात का अहसास हुआ. पहली दफा मुझे अहसास हुआ कि सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर मैं जो कुछ डालूंगा, वह काफी सोच समझकर डालूंगा. मुझे इस बात का अहसास नहीं था कि लोग मेरी सोशल मीडिया की पोस्ट को भी इतना तवज्जो देते हैं या मीडिया मेरे सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखता है. अब तक तो मैं सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों व परिवार से जुड़े लोगों को ध्यान में रखकर ही हर चीज पोस्ट करता रहा हूं.  मैं कोई बड़ा स्टार नहीं हूं. लगता है कि वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की वजह से लोग मुझे इतना जानने लगे हैं कि वह मेरी सोशल मीडिया की पोस्ट पर भी ध्यान देने लगे हैं. मेरी समझ में आया कि अब मैं ‘इग्नोर’ किया जाने वाला कलाकार नहीं रहा. आप इंस्टाग्राम पर देखेंगे, तो मैं बहुत सी चीजें अपने लिए या मुझे समझने वाले अपने दोस्तों के ही लिखता रहता हूं. मैंने अब तक आम लोग या मीडिया के लिए कभी कुछ भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं किया.’

पर आप यह कैसे भूल गए कि ट्विटर या इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया तो हर आम इंसान के लिए है? इस सवाल पर अली फजल ने कहा-‘अब तक मैं इतना समझदार नहीं था. अब तक मैं सिर्फ ट्विटर को लेकर ही सावधान रहता था.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...