सफर के दौरान जो सबसे आम समस्या झेलनी पड़ती है वो है हेयर फौल की समस्या. सफर करने के दौरान आपके बालों के झड़ने के पीछे कई फैक्टर्स हो सकते हैं. इनमें से अहम है अचानक मौसम में परिवर्तन, तनाव, शारीरिक स्थिति में बदलाव आदि. वजह चाहे जो भी हो सफर करते समय हेयर फौल से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूरी रखें.
ट्रिप से पहले अपनाएं ये हेयर केयर टिप
यात्रा पर निकलने से पहले आपको अपने बालों को पूर्ण पोषण देने की जरूरत है ताकि वो किसी भी तरह के डैमेज से बचे रहें. आप इसके लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेहंदी पैक आपके हेयर फौल को रोकने में काफी मदद कर सकता है. मेहंदी आपके स्कैल्प और बालों की उस गंदगी को साफ करते हैं जो आगे चलकर हेयर फौल का कारण बनते हैं.
हेयर स्टाइलिंग टूल्स का ना करें इस्तेमाल
कुछ लोग यात्रा करने के दौरान भी अपने सारे स्टाइलिंग टूल्स जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर आदि साथ में लेकर चल पड़ते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. क्लाइमेट चेंज आपके बालों को ड्राई और डैमेज कर देते हैं. अगर आप इन सब टूल्स का प्रयोग करते हैं तो ये सिर्फ आपके बालों को नुकसान ही पहुंचाता है.
बाल ना धोएं
एक अच्छे हेयर वाश के बाद आप फ्रेश और रिलैक्स महसूस कर सकते हैं लेकिन इससे काफी ज्यादा हेयर फौल भी होगा. ऐसा पानी बदलने की वजह से होता है. बाल धोने के पानी में अचानक परिवर्तन होने की वजह से बहुत ज्यादा हेयर फौल होने लगता है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि यात्रा के दौरान बाल धोने से बचें. एयर कंडीशनर वाली जगह पर ज्यादा रहने का प्रयास करें क्योंकि ये बालों को ड्राई होने से बचाते हैं और बाल स्वस्थ भी रहते हैं.
गीले बालों में ना करें कंघी
अगर आपने शावर लिया है तो ये सलाह दी जाती है कि इसके बाद गीले बालों में कंघी ना करें. ऐसा इसलिए क्योंकि गीले बालों की जड़ें ज्यादा नाजुक हो जाती हैं. ऐसे में तेजी के साथ कंघी करना हेयर फौल की समस्या को बढ़ा सकता है. आप शावर के तुरंत बाद गीले बालों को कंघी करने की आदत को तुरंत छोड़ दें.