आमतौर पर क्रिकेटर किसी मैच की तैयारी के लिए नेट्स पर एक या 2 घंटे तक प्रैक्टिस करता है लेकिन रवांडा के एक क्रिकेटर ने नेट्स पर सबसे लंबे समय तक बैटिंग करने का ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसे सुनकर हर कोई अचंभित रह जाएगा. क्रिकेट के इतिहास में जो बड़े दिग्गज नहीं कर पाए वो एक छोटे से देश के कप्तान ने कर सभी को हैरान कर दिया.
रवांडा के क्रिकेट कप्तान एरिक डुसिंगिजिमाना ने संयम और स्ट्रेंथ का परिचय देते हुए लगातार 51 घंटों तक नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है.
जी हां रवांडा क्रिकेट टीम के कप्तान एरिक डुसिंगिजिमाना ने 11 मई से 13 मई तक लगातार नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस की. एरिक ने देश की राजधानी किगाली में बुधवार को बैटिंग करना शुरू किया और उनका मैराथन नेट सेशन शुक्रवार को खत्म हुआ.
यह काम एरिक ने किसी बड़े मैच की तैयारी के लिए नहीं बल्कि एक नेक काम के लिए किया है. देश में पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए ही एरिक ने इतने लंबे समय तक नेट्स पर बैटिंग की ताकि गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में उन्हें जगह मिले और उन्हें स्टेडियम के लिए फंड जुटाने में मदद हो. इस पारी की तस्वीर खुद रवांडा क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया के पेज पर शेयर की थी.
अब तक 5000 पौंड (4.81 लाख रुपये) से ज्यादा जुटा चुके एरिक को विश्वास है कि उनकी इस उपलब्धि के बाद स्टेडियम के लिए जुटाई गई फंड की राशि बढ़कर 15000 पौंड (14.44 लाख रुपये) तक पहुंच जाएगी.
एरिक ने अपनी इस पारी से पहले देश के राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई की वो आकर उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करें. दो दिन चले बैटिंग सेशन में एरिक को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और रवांडा में ब्रिटिश हाई कमिश्नर विलियम गेलिंग ने भी बॉल डाली. एरिक को अपनी पत्नी की बॉलिंग का भी सामना करना पड़ा जिन्होंने 51 घंटे लंबे नेट सेशन की अंतिम बॉल डाली.
एरिक ने भारतीय मूल के विराग मारे के 50 घंटे लगातारा बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले इंग्लैंड के डेव न्यूमैन और रिचर्ड वेल्स के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था.
एरिक के लिए विराग का रेकॉर्ड तोड़ना उतना आसान नहीं था. नियमों के मुताबिक हर घंटे उन्हें 5 मिनट का ब्रेक मिलता था जिसमें वह कुछ खाना भी खा सकते थे.
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम क्रिकेट मैच में लगातार सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. हनीफ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की हिमालयी पारी के दौरान लगातार तीन दिनों तक टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 16 घंटे 10 मिनट तक बल्लेबाजी की थी, यह रिकॉर्ड आज तक कायम है.