क्या आप अपने दोस्तों से घंटो चैट करते हैं, इनमें कुछ मैसेज ऐसे भी होते होंगे जो आप अपने पैरेंट्स को नहीं दिखाना चाहते होंगे और चैट के बाद मैसेज और पिक्स डिलीट करते होंगे. लेकिन अगर आपको ऐसी एप्लीकेशन मिले जिसमें चैट के बाद सारे मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएं तो कैसा रहेगा. जी हां! ये मुमकिन है स्नैपचैट के जरिए.
इस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत 2011 में हुई थी. स्नैपचैट के संस्थापक इवान स्पीगल हैं. आंकड़े बताते हैं कि स्नैपचैट ने वीडियो देखने के मामले में फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं इससे जुड़े फैक्ट्स के बारे में:
1.यह ऐप 25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. इस मोबाइल एप्लीकेशन में वीडियो चैट और एक दूसरे से फोटो भेजकर चैट कर सकते हैं. मजेदार बात यह है कि ये चैट कुछ पलों के बाद खुद-ब खुद डिलीट हो जाएगी.
2. स्नैपचैट रियल टाइम नेचर इसे और भी खास बनाता है. रियल टाइम स्टोरीज, स्नैपचैट स्टोरी रियल टाइम में अपडेटेड होती हैं और अपनी लाइव तस्वीरों के जरिए यूजर्स दुनिया को दिखा सकता है कि वो उस क्षण कैसा महसूस कर रहा है.
3. स्नैपचैट के लाइव स्टोरीज फीचर के जरिए आप किसी बड़े सेमिनार पार्टी, पैनल सेशन को कवर कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप एक सेशन को अटेंड कर दूसरे सेशन को किसी और के जरिए लाइव स्नैपचैट पर देख सकते हैं.
4. स्नैपचैट पर अब हर रोज 10 अरब वीडियो देखे जा रहे हैं. पिछले सात महीने में स्नैपचैट पर वीडियो देखने का आंकड़ा दोगुने से भी अधिक हो गया है.
5. स्नैपचैट के कंटेट को आप कम से कम समय के लिए देख पाते हैं इसका मतलब हुआ कि आप किसी भी विषय पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा सकते हैं. इस तरह आप ट्वीट के स्क्रॉलिंग की आदत से बच सकते हैं.
6. वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब की तरह ही स्नैपचैट ने भी एक सेकेंड से ज्यादा समय तक चलने वाले वीडियो को व्यू की श्रेणी में डाल दिया है.
7. स्नैपचैट के लेटेस्ट वर्जन में एक रीप्ले का ऑप्शन होता है. जिससे आप पुरानी तस्वीरों को देख सकते हैं लेकिन यह सुविधा तस्वीरें देखने के बाद कुछ ही घंटे के लिए ही उपलब्ध होती हैं. उस समय-सीमा के बाद ये खुद-ब खुद डिलीट हो जाती हैं.
8. इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आप टेस्क्ट और विडियो चैट भी कर सकते हैं.