दो बार के ओलंपिक्स विजेता पहलवान सुशील कुमार रियो ओलंपिक्स में इस बार नहीं खेलेंगे. इंडियन ओलंपिक्स असोसिएशन (आईओए) की संभावित खिलाड़ियों की सूची से सुशील बाहर हैं.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा आईओए को भेजी गई रियो ओलंपिक्स में हिस्सा लेने संभावित खिलाड़ियों की सूची में सुशील कुमार का नाम नहीं है. ऐसे में यह कयास और मजबूत हो गए हैं कि 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में नरसिंह यादव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

74 किलोग्राम वजन वर्ग में कौन सा पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, इसे लेकर WFI ने ट्रायल न कराने का फैसला लिया था. हालांकि फाइनल लिस्ट अभी भेजी जानी है.

सुशील ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरा अतीत बहुत शानदार है तो मुझे ही भेजा जाना चाहिए. मैं चाहता हूं कि जब दो उम्मीदवार हैं तो दोनों के बीच ट्रायल होना चाहिए. दोनों में से जो भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके, उसे ही प्रतियोगित के लिए भेजा जाना चाहिए. ओलंपिक्स में देश के लिए एक कोटा होता है व्यक्तिगत नहीं, इसलिए सबको निष्पक्ष तरीके से मौका चलना चाहिए.'

नरसिंह यादव का कहना है कि उन्होंने जीतकर रियो के लिए क्वॉलिफाइ किया है, इसलिए ओलिंपिक्स में जाने का हक उनका बनता है. दूसरी ओर सुशील कुमार का कहना है कि रियो ओलंपिक्स में जाने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि फेडरेशन को 74 किलोग्राम में ट्रायल करना चाहिए.

गौरतलब है कि लंदन ओलिंपिक्स के बाद सुशील कुमार ने सिर्फ दो टूर्नामेंट में भाग लिया है. अब आखिरी फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ  को करना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...