दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. लखनऊ के रहने वाले आशीष पांडेयवीडियो में पिस्टल लहराते हुए एक कपल को धमकाते नजर आ रहे हैं. आशीष का जिस युवक से झगड़ा हुआ, वह दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी विधायक करन सिंह के बेटे गौरव हैं. मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ समेत कई जगह छापे मारे. उन्हें विदेश भागने से रोकने के लिए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.
वारदात साउथ-वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 13-14 अक्टूबर को तड़के करीब 3:40 बजे हयात रीजेंसी के पोर्च में हुई. डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि अभी तक की जांच से पता लगा है कि आशीष अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ होटल में आए थे. बताते हैं कि इन युवतियों में एक दुबई की, एक उज्बेकिस्तान की और एक रूस की थी. यहां इन्होंने पार्टी की, उसी दौरान एक दूसरे ग्रुप से इनकी कहासुनी हो गई. सिक्युरिटी स्टाफ ने पुलिस को बताया कि पोर्च में झगड़ा हुआ तो आशीष ने बीएमडब्लू कार से पिस्टल निकालकर लहराते हुए कपल को गालियां दीं, डराने की कोशिश की. उनके एक साथी ने उन्हें काबू किया और कार में लेकर गए.
लेडीज टॉयलेट के अंदर से शुरू हुआ था दोनों में झगड़ा
आशीष और गौरव के बीच झगड़ा लेडीज टॉयलेट से शुरू हुआ था, ऐसा बताया जा रहा है. गौरव की दोस्त तबीयत खराब होने पर टॉयलेट गई थी. गौरव मदद करने अंदर चले गए तो आशीष की तीन महिला दोस्तों ने आपत्ति की. शोरगुल सुन बाहर खड़े आशीष अंदर गए तो गौरव से बहस हो गई. बाद में पोर्च में आकर आशीष ने कार से पिस्टल निकालकर गौरव को धमकाया. इसका विडियो आशीष की गाड़ी में बैठी एक युवती ने बना लिया, जो वायरल हो गया.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन