#MeToo कैंपेन के तहत जबसे संस्कारी बाबूजी के नाम से पहचाने जानेवाले अभिनेता का नाम सामने आया है तभी से लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. अब खबरें हैं कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे आलोक नाथ की तबीयत बिगड़ गई है. डाक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि अभिनेता आलोक नाथ पर राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया है. इस विवाद पर अब उनकी तरफ से उनके वकील अशोक सरावगी बात करेंगे.
सरावगी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा, आलोक नाथ की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए मीडिया उन्हें सहयोग करें. 1-2 दिन बाद खुद आलोक नाथ मीडिया से रूबरू होंगे.’ आलोक नाथ ने विंटा नंदा द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब भी दिया था.
आलोक नाथ ने क्या कहा ?
विंटा नंदा द्वारा लगाये गये आरोपों पर आलोक नाथ ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था,’ उन्हीं (विंटा) से पूछिये, आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं ? जो औरत कह दे वह ब्रह्म वाक्य है न ? मेरा पक्ष जानकर क्या करेंगे ? वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. मुझपर तो इल्जाम लग गया है, मगर वक्त के साथ सबकुछ साफ हो जायेगा. मैं इस बात से न तो इंकार कर रहा हूं और न ही हां कह रहा हूं. वो (रेप) तो हुआ होगा. यकीनन हुआ होगा लेकिन किसी और ने किया होगा. खैर इस बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि बात निकली है तो दूर तलक जायेगी.’
क्या है पूरा मामला ?
विंटा नंदा ने फेसबुक पर लिखा,’ उन्होंने मेरे साथ शारीरीक दुर्व्यवहार किया जब मैं साल 1994 के एक मशहूर शो तारा के लिए काम कर रही थीं. उनकी पत्नी मेरी अच्छी दोस्त थी. हमारा एकदूसरे के घर में आना-जाना भी था.’ विंटा ने ना सिर्फ अपनी बात लिखी बल्कि शो के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी खुलकर जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान वे शराब पीकर आये और शाट के दौरान शो की नवनीत पर गिर पड़े. नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
विंटा नंदा ने लिखा, ‘ एक बार मैं उनके घर पर पार्टी में गईं. देर रात दो बजे मैं वहां से निकल गई क्योंकि मुझे ठीक नहीं लग रहा था. मेरे ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. मैं अकेले ही सड़क के किनारे चल पड़ी. कुछ दूर जाने पर एक कार मेरे पास आकर रूकी और उसने मुझे घर तक छोड़ने की बात कही. मैंने उस पर भरोसा किया और गाड़ी में बैठ गई. मैं बेहोश हो गई. मुझे हल्का याद है कि मेरे मुंह में शराब उड़ेली जा रही थी. अगले दिन दोपहर को जब मैं उठी तो मुझे दर्द हुआ. सिर्फ मेरा रेप नहीं हुआ था मुझे मेरे घर लाकर बर्बाद किया गया था. मैं उठ नहीं पा रही थी.’