बड़े बुजुर्गों से चांद की कहानियां सुनकर बड़े होने वाले अमूमन लोग बचपन में चांद पर घूमकर आने के सपने देखते हैं और बड़े होकर इसे असंभव मानकर भूल जाते हैं. लेकिन जापान के उद्योगपति युसाकू माइजावा (42) का बचपन का सपना सच होगा. असल में चांद पर पहले व्यवासयिक यात्री के रूप में उन्हें चुना गया है. मशहूर टेक कंपनी इलोन मस्क 2023 में अपने यान ‘बिग फॉल्कन रॉकेट’ से उन्हें चंद्रमा पर ले जाएगी.

बिग फॉल्कन रॉकेट की प्रणाली को चांद और मंगल पर बस्तियां बसाने के लिए काम में लाने योग्य माना जा रहा है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब रॉकेट तैयार कर रही कंपनी मस्क ने पर्यटकों को चंद्रमा की सैर कराने का वादा किया है. गौरतलब है कि अब तक अमेरिकी ही पृथ्वी की कक्षा से बाहर गए हैं.

1969 में चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग पहले मानव थे. वह नासा के अपोलो मिशन के तहत अपने दल के साथ चंद्रमा पर गए थे. युसाकू माइजावा की यात्रा के खर्च के बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है पर उनका कहना है कि साथी कलाकारों के लिए यह यात्रा मुफ्त होगी.

387 फुट लंबा यान कराएगा सात दिन की यात्रा

बीते सोमवार को टेक कंपनी इलोन मस्क ने माइजावा को बिग फॉल्कन रॉकेट का पहला यात्री चुने जाने की घोषणा की. माइजावा ने अपने इस बचपन के सपने को ‘डियर मून’ नाम दिया है. 387 फुट लंबा यह यान फिलहाल स्पेसएक्स कंपनी के पास निर्माणाधीन है. यह अमेरिका की एरोस्पेस विनिर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है, जिसके संस्थापक ने ही टेस्ला भी स्थापित की है.

यह यान 2023 तक उड़ान के लिए तैयार हो जाएगा. मानव उड़ान से पहले यान का कई बार मानव रहित उड़ान परीक्षण किया जाएगा. यान को इंटर प्लेनेटरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बदला जाएगा जो कि पृथ्वी से उड़कर सौर मंडल में कहीं भी जाने की क्षमता रखता है.

खरबपति माइजावा ने पूरा यान कर लिया है बुक

बिग फॉल्कन रॉकेट नामक विशेष अंतरिक्षयान में सौ सीटों की क्षमता है. खास बात यह है कि कंपनी के अनुसार माइजावा ने सभी सीटें खरीद ली हैं. उन्होंने घोषणा की हैकि वह अपने साथ यात्रा पर छह से आठ चित्रकारों को भी मुफ्त में ले जाएंगे. माइजावा के पास वर्तमान में तीन खरब संपत्ति है. वह जापान की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन रिटेलर वेबसाइट जोजो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें जापान के अमीरों की सूची में 18वां स्थान दिया है. साथ ही उनकी पहचान वैश्विक कला संरक्षक के रूप में भी दुनियाभर में है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...