पेटीएम का वॉलेट इस्तेमाल करने वाले करीब 12.6 करोड़ भारतीयों को जल्द ही 16 से ज्यादा देशों में इससे खरीदारी करने का मौका मिलेगा. पेटीएम ने अलीबाबा समूह की कंपनी अलीपे के सहयोग से वैश्विक बाजार में मोबाइल वॉलेट शुरू करने की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत 16-17 देशों से की जाएगी. पेटीएम के यूजर इन देशों में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सुपरमार्केट श्रृंखलाओं, होटलों और कैब में इससे भुगतान कर सकेंगे.
पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन97 के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बताया कि अलीपे और उनकी कंपनी, पेटीएम वॉलेट को दुनिया भर में इस्तेमाल के लायक बनाने पर काम कर रही थी. उन्होंने कहा, 'पेटीएम और अलीपे वैश्विक नेटवर्क बना रही हैं.
अलीपे दुनिया भर में इसे चलाने के लिए काम कर रही है और पेटीएम देश में इसके ग्राहक बढ़ा रही है.' उन्होंने कहा कि उबर और मैसीज से करार हो चुके हैं. जहां भी अलीपे चलता है, वहां पेटीएम वॉलेट भी चलेगा. उन्होंने कहा कि कार्ड दुनिया भर में चलते हैं, जिससे कार्ड कंपनियों को फायदा हो रहा था. लेकिन वॉलेट कंपनियां पिछड़ रही थीं. लेकिन इस कदम के बाद पेटीएम वॉलेट वीजा कार्ड की तरह पूरी दुनिया में चलेगा.
शर्मा ने बताया कि अलीपे और पेटीएम का एकीकरण इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा और फिर पेटीएम विदेश में भी चलने लगेगा. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियां सरकारी वित्तीय कानूनों के दायरे में ही काम कर रही हैं. शर्मा ने कहा, 'भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक वॉलेट भारतीय मुद्रा में ही भुगतान कर सकते हैं, इसलिए विदेशी मुद्रा को रुपये में बदलकर ही भुगतान करना होगा. यह काम अलीपे करेगी.'
पेटीएम के मुताबिक अलीपे का प्लेटफॉर्म 15 देशों में चलता है, जिसमें अधिकतर दक्षिण पूर्व एशिया के हैं और अमेरिका भी शामिल है. कंपनी दक्षिण अमेरिकी और यूरोपीय देशों में भी जा रही है. इसके लिए शुरुआत में अलीपे, पेटीएम और उबर के बीच समझौता हुआ है, जिससे भारतीय मुसाफिर विदेश में भी उबर की सवारी के लिए पेटीएम के वॉलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.