बीते 13 सालों में पहली बार एप्पल के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. 2016 के जनवरी क्वार्टर में आई फ़ोन की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इतिहास में यह पहला मौका है जब आई फ़ोन की बिक्री घटी है. कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी गिरकर 5060 करोड़ डॉलर (करीब 3.34 लाख करोड़ रुपए) पर आ गया है.
22 फीसदी घटा मुनाफा
साल 2016 के जनवरी-मार्च तिमाही में एप्पल का मुनाफा 22 फीसदी गिरकर 1052 करोड़ डॉलर (करीब 69 हजार करोड़ रुपए) पर आ गया है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1357 करोड़ डॉलर (करीब 89 हजार करोड़ रुपए) रहा था. 2016 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5800 करोड़ डॉलर (करीब 3.83 लाख करोड़ रुपए) से गिरकर 5060 करोड़ डॉलर (करीब 3.34 लाख करोड़ रुपए) पर आ गया है.
16 फीसदी घटी आई फ़ोन की बिक्री
2016 के जनवरी-मार्च तिमाही में 5.11 करोड़ लोगों ने आई फ़ोन खरीदा, जिससे कंपनी को 3268 करोड़ डॉलर की आमदनी हुई. पिछले साल 6.12 करोड़ लोगों ने आई फ़ोन खरीदा था. जिससे कंपनी ने 4028 करोड़ डॉलर का रेवेन्यु जनरेट किया था. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, अमेरिका, जापान और चीन जैसे बड़े मार्केट में सेल्स की ग्रोथ में आई गिरावट का निगेटिव असर रेवेन्यु पर पड़ा है. कुक ने कहा कि आर्थिक दिक्कतों के बीच कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.