आज के दौर की खेती मशीनों के सहारे ही मुमकिन है. बगैर मशीनों की मदद के खेती करने वाले किसान बहुत पीछे रह जाते हैं. देश की सब से खास फसलों में शामिल गेहूं की फसल की गहाई का काम काफी अहम होता है. इसे बगैर मशीन के करने में बहुत ज्यादा वक्त बरबाद होता है. अब उम्दा किस्म के थ्रैशर ने गहाई को सरल बना दिया है. रबी की फसलों में खास फसल गेहूं पक कर तैयार हो चुकी है और किसान अब उन पके दानों को सहेजने की तैयारी में हैं. पहले इसी काम को पारंपरिक तरीके से करने में हफ्तों लग जाया करते थे, लेकिन वही काम अब आधुनिक यंत्रों से घंटों में निबटने लगा है.

हालांकि अब गेहूं कटाई, गहाई आदि के लिए एक से एक आधुनिक हार्वेस्टर व दूसरी मशीनें आ गई हैं, जो बहुत ही कम समय में इस काम को निबटा देती हैं. परंतु उन बड़ी मशीनों तक न तो आम किसानों की पहुंच है और न ही सब जगह बड़ी मशीनें मिल पाती हैं. ऐसे में गेहूं की गहाई के लिए थ्रैशर बहुत ही काम की मशीन है, जो ज्यादातर किसानों की पहुंच में है.

आज बाजार में थ्रैशर बनाने वाले कई कृषि मशीन निर्माता हैं. सभी की अपनीअपनी खासीयतें हैं. साधारण थ्रैशर से ले कर आधुनिक थ्रैशर, मल्टीक्राप थ्रैशर (अनेक फसलों के लिए एक ही थ्रैशर) बाजार में मौजूद हैं.

फसल गहाई के लिए प्रकाश थ्रैशर बाजार में हैं, जो सम्राटशक्ति थ्रैसर व हडंबा मल्टीक्रौप थै्रशर के नाम से 2 ब्रांड बनाते हैं. सम्राट शक्ति की कुछ खास खासीयतें निम्न हैं:

* इस थ्रैशर से नमी वाली व सूखी फसल बिना रुकावट के आसानी से निकाली जा सकती है और मशीन के ड्रमों में फसल आसानी से डाली जाती है.

* फसल के छोटे दाने व टूटे दाने अलग गिरते हैं.

* थ्रैशर में सेल्फ एलाइनमेंट बैयरिंग लगे होने के कारण मशीन बिना रुके बिना शोर किए लगातार चलती है. मजबूत पहिए व लोहे का मजबूत ढांचा होने के कारण मशीन को लंबे समय तक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.

इस कंपनी के मल्टीक्रौप थै्रशर से किसान गेहूं के अलावा सोयाबीन, सरसों, बाजरा, बीन, धान व चारा फसलों आदि की गहाई कर सकते हैं.

प्रकाश थ्रैशर मशीन के बारे में अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो इस कंपनी के फोन नंबर 05624042153 व मोबाइल न 09897591803 पर बात करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...