बौलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ियों के ऊपर बायोपिक बनाई जा रही है और इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है. बौलीवुड में पहले महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बायोपिक बनाई गई उसके बाद हाल ही में भारतीय हौकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के ऊपर बायोपिक ‘सूरमा’ बनाई गई. इसके अलावा श्रद्धा कपूर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के रोल में जबकि हर्षवर्धन कपूर पूर्व प्रफेशनल शूटर अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाते नजर आएंगे.
अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फिल्म प्रड्यूसर रौनी स्क्रूवाला ने भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर बायोपिक बनाने के लिए राइट्स खरीदे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ‘कई लोग सानिया मिर्जा की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. लेकिन आखिरकार इस फिल्म के राइट्स रौनी को मिल गए हैं. इस फिल्म में सानिया की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को दिखाया जाएगा. जल्द ही इस फिल्म के लिए डायरेक्टर का चयन कर लिया जाएगा और उसके बाद इसके लिए कास्टिंग शुरू की जाएगी.’
बता दें कि सानिया को पद्मश्री, पद्म भूषण, राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका है. सानिया ने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था और साल 2003 से उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू कर दिया. 2003 में उन्होंने महिलाओं का विम्बलडन डबल्स का टाइटल जीता था. इसके बाद उन्होंने 6 ग्रैंड स्लैम डबल्स के टाइटल जीते हैं. सानिया ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह गर्भवती हैं.