WWE सुपरस्टार चायना की मौत के बाद ये कंफर्म हो गया है कि उनका दिमाग सेंट्रल ट्रॉमैटिक एंसीफैलोपैथी की रिसर्च के लिए दान में दिया जाएगा. इस बात की जानकारी चायना के मैनेजर एंथॉनी एंजैल्डो ने दी है.

चायना के मैनेजर एंथनी ने कहा, "हम चायना का दिमाग दान में देना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि रिसर्च से जो भी जानकारी निकलकर सामने आए वो हमें पता चले ताकि हम उस टेस्टिंग को कैमरे में कैद कर लें और चायना की डॉक्यूमैंट्री में इस्तेमाल कर सकें”.

कौन कौन है डोनेशन लिस्ट में

इससे पहले केविन नैश, मिक फोले और रॉब वैन डैम जैसे सुपरस्टार्स भी अपना दिमाग रिसर्च के लिए डोनेट करने पर राजी हुए हैं. जॉन सीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो भी अपना दिमाग रिसर्च के लिए दान में दे सकते हैं. जॉन सीना अपने शरीर के काफी हिस्से पहले से ही डोनेट कर चुके हैं. जॉन सीना ने कहा था कि वो लोगों की मदद करने के लिए ये कर सकते हैं.

क्या है सीटाई?

सीटीई (क्रोनिक ट्रॉमैटिक एंसीफैलोपैथी) एक तरह की दिमाग की बीमारी है. इस दशक में सीटीई की रिसर्च नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है  जिस से कि एथलीट्स के सही सेहत के बारे में जानकारी मिल सके. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कंकसन में इस बीमारी के बारे में दिखाया गया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...