पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले यूनिस खान, हमेशा गलत कारणों से चर्चा में बने रहते हैं. पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान कप के बीच में से ही यूनिस खान वापस घर लौट गए हैं. खैबर पख्तुन्खवा की कप्तानी कर रहे यूनिस टूर्नामेंट में अंपायरिंग के स्तर से खुश नहीं थे और उन्होंने इसकी शिकायत भी की. इस वजह से उन्हें मैच रेफरी अज़ीज़ उर रहमान ने जवाब तलब कर दिया.

लेकिन यूनिस खान हाज़िर नही हुए और उनपर रेफरी ने जुर्माना लगा दिया और इस वजह से वो और गुस्सा हो गए. एक सूत्र ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर यूनिस को इस तरह का व्यवहार रास नही आया. दूसरी टीम, फ़ेडरल एरियाज इस्लामाबाद की कप्तानी मिस्बाह उल हक़ कर रहे थे और उन्ही के खिलाफ अपील के ठुकराए जाने पर यूनिस खुश नही थे. उन्होंने अंपायर से बहस भी की और उन्हें अपना अंपायरिंग स्तर बढाने को कहा. इसके बाद ही मैच रेफरी ने यूनिस से अंपायरों के साथ सही बर्ताव करने को कहा था.

सूत्रों के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान, यूनिस के इस बर्ताव से खुश नही हैं. उन्होंने मैच रेफरी से इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट भी मांगी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मैच अधिकारियों के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नही की जाएगी और अगर सख्त एक्शन लिया गया तो शायद यूनिस खान पर पीसीबी के द्वारा प्रतिबन्ध भी लगाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...