रियो ओलंपिक के लिए हरियाणा के एक और पहलवान संदीप तोमर ने भी अपना टिकट पक्का कर लिया है. हरियाणा के सोनीपत के फ्री स्टाइल पहलवान संदीप तोमर ने मंगोलिया में हुई विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में यूक्रेन के आंद्रे यात्सेनको को 11-0 से मात दे कांस्य पदक हासिल किया. उन्होंने 57 किग्रा वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर भारत को एक और कोटा दिला दिया.
मुकाबले में इकलौते भारतीय पहलवान सिलेक्ट...
- विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रविवार को मुकाबले में एकमात्र संदीप ने ही जीत हासिल की, बाकी अन्य भारतीय पहलवानों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
- बता दें कि रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में हर वजन वर्ग के सिर्फ तीन शीर्ष पहलवान ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर सकते थे, इसलिए संदीप को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए अपने वर्ग के कांस्य पदकधारी से भिड़ना पड़ा.
- संदीप ने कांस्य पदक के क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान खुद को संभाले रखा और दबदबा बनाते हुए यूक्रेन के पहलवान आंद्रिय यातसेंको को 11-0 से पराजित किया.
- ओलिंपिक क्वालीफिकेशन से पहले संदीप ने तुर्की के सेजान एकगुल को 11-0 और किर्गिस्तान के युलुकबेक झोलदोशबेकोव को 4-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल राउंड में जगह बनाई.
- हालांकि वह सेमीफाइनल राउंड की बाधा पार नहीं कर सके और अजरबैजान के मिरजालाल हसन जादा से करीबी मुकाबले में 8-8 से हार गए.
- संदीप ने कांस्य पदक के मुकाबले में मोलदोवा के एलेक्साडरू चिरतोआका को 10-0 से शिकस्त देकर सुनिश्चित किया कि उन्हें ओलिंपिक में लड़ने का मौका मिले.
नरसिंह यादव (74 किग्रा) ने गत वर्ष लास वेगस में हुई विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ भारत को पहला ओलंपिक कोटा दिलाया था. इस वर्ष हाल में एशियाई क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में योगेश्वर दत्त ने 65 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर और हरदीप ने ग्रीको रोमन वर्ग के 98 किग्रा में रजत पदक जीतकर भारत को ओलंपिक कोटा दिलाया था.