भारत में 12 महीने क्रिकेट का मौसम रहता है. टीम इंडिया जहां फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है. वहीं, तमिलनाडु में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) खेली जा रही है. तमिलाडु प्रीमियर लीग में कई शानदार खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं. इस लीग के मैचों से आए दिन कोई न कोई मजेदार पारी, कैच, आउट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. इस लीग का एक खिलाड़ी इन दिनों पूरे भारत में सुर्खियां बटोर रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है- मोकित हरिहरण. मोकित टूर्नामेंट में वीबी कांची वीरंस की टीम की तरफ से खेल रहे हैं.

18 साल के मोकित हरीहरण अपनी खास गेंदबाजी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. मोकित की इस खास गेंदबाजी का नमूना टीएनपीएल में डिंडीगुल ड्रेगंस के खिलाफ देखने को मिला. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मोकित ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को बाएं हाथ से गेंदबाजी की और दाएं हाथ के बल्लेबाज को दाएं हाथ से गेंदबाजी की.

बता दें कि अपने इस शानदार बौलिंग स्टाइल के बावजूद मोकित को चार ओवरों के स्पैल में सिर्फ एक विकेट मिली, लेकिन मोकित ने बल्ले से सबको प्रभावित किया. इसके अलावा मोकित ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. इसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. मोकित ने फ्रासिस रोकिन्स के साथ 139 रनों की भागीदारी भी की. इसी की बदौलत उनकी टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना पाई. इस जोड़ी ने अंतिम चार ओवरों में 65 रन बनाए. अंतिम ओवर में ही इन दोनों ने 26 रन बनाए.

8 साल की उम्र में निवेतन राधाकृष्णन ने ली थी हैट्रिक

बता दें कि भारत में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले मोकित अकेले खिलाड़ी नहीं है. तमिलनाडु के खिलाड़ी निवेतन राधाकृष्णन भी दोनों हाथों से गेंदबाजी का हुनर रखते हैं. हाल ही में निवेतन को औस्ट्रेलिया की अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला था. 2013 में उनके माता-पिता औस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए. इसके बाद उनका नाता औस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़ गया.

बता दें कि निवेतन 14 साल की उम्र में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पर्दापण कर चुके हैं. पहली बार निवेतन की चर्चा तब हुई थी, जब उन्होंने 8 साल की उम्र में चेन्नई में खेले गए टीएनसीए के लोअर डिविजन लीग मैच में हैट्रिक ली थी. निवेतन की सबसे बड़ी खूबी है कि वह दोनों हाथ से गेंदबाजी की क्षमता रखते हैं. वह 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. शुरुआती दिनों में उन्होंने बाएं हाथ से स्पिन गेंद फेंकी. इसके बाद उन्होंने दाहिने हाथ से औफ स्पिन फेंकने की कोशिश की. वह दाएं हाथ से मध्यम-तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज भी हैं.

अक्षय कानेश्वर ने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर कंगारुओं को कर दिया था हैरान

पिछले साल भारतीय दौरे पर आई औस्ट्रेलियन टीम ने अपना पहला वार्म अप मैच बोर्ड प्रेजीडेंट के खिलाफ खेला था. इस टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे. इन्हीं में से एक थे- अक्षय कानेश्वर. इस मैच में 24 साल के इस स्पिनर ने एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंद फेंकने का करिश्मा किया था.

बता दें कि 10 जुलाई से तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. इस लीग का यह तीसरा सीजन है और इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले सीजन में तूती पैटरियट्स विजेता थी, वहीं दूसरे सीजन में चेपक सुपर गिल्लीज विजेता बनी थी. लीग का फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...