अगले साल यानी 2019 में इंग्लैंड में होने वर्ल्डकप के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड में पांचवी बार खेला जाएगा. 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. इस साल 10 टीमें  हिस्सा लेंगी. ये मैच ओवल में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगा. उसका पहला मुकाबला अफ्रीका के साथ साउथंप्टन के हैंपशायर में होगा.

भारत 5 जून से शुरू करेगा अभियान

1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया टीम इंडिया 2019 वर्ल्डकप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और अपने नौ राउंड रॉबिन लीग मैचों को छह अलग-अलग स्थलों पर खेलेगी. भारतीय टीम साउथेम्प्टन (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान), बर्मिंघम (इंग्लैंड और बांग्लादेश) और मैनचेस्टर (पाकिस्तान और वेस्टइंडीज) में दो-दो मैच जबकि ओवल (औस्ट्रेलिया), नौटिंघम (न्यूजीलैंड) और लीड्स (श्रीलंका) में एक-एक मैच खेलेगी.

टीम इंडिया के वर्ल्डकप में इन टीमों से होंगे मुकाबले

5 जून : दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)

9 जून : औस्ट्रेलिया ( ओवल )

13 जून : न्यूजीलैंड ( नौटिंघम )

16 जून : पाकिस्तान (मैनचेस्टर)

sports

22 जून : अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)

27 जून : वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)

30 जून : इंग्लैंड (बर्मिंघम)

दो जुलाई : बांग्लादेश (बर्मिंघम)

छह जुलाई : श्रीलंका (लीड्स)

नौ जुलाई : पहला सेमीफाइनल (मैनचेस्टर)

11 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (बर्मिंघम)

14 जुलाई : फाइनल (लौर्ड्स)

16 जून को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रौफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलने के 2 साल बाद भारत के पास पाकिस्तान से बदला लेने का मौका होगा. साल 2015 की सेमीफाइनलिस्ट टीम इंडिया इस बार विराट कोहली ने अगुवाई में वर्ल्ड कप खेलेगी.

यहां खेले जाएंगे मैच

2019 वर्ल्ड कप के सारे मैच यूके के अलग-अलग शहरों में खेले जाने हैं. सभी मैच इंग्लैंड के 11 शहरों में होंगे, जिनमें शामिल हैं- लौर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज, टौन्टन, हैडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफोर्ड, ब्रिस्टल, साउथैम्पटन, कार्डिफ और चेस्टर-ली-स्ट्रीट. विश्वकप का पहला मैच 30 मई को लंदन के द ओवल में मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

7 मैच डे-नाइट होंगे

पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच डे-नाइट होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में औस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. राउंड रोबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा. उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

अफगानिस्तान भी खेलेगा वर्ल्ड कप

मौजूदा चैंपियन औस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को क्वॉलिफायर चैंपियन अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा जो ब्रिस्टल में डे/नाइट मैच खेला जाएगा. मौजूदा आईसीससी चैंपियंस ट्रौफी विजेता और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 बार की पूर्व चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ करेगा. विंडीज टीम मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियन है और उसका पाक के खिलाफ मैच 31 मई को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...