अब तक जो स्मार्टफोन देखने को मिले हैं, वे मेटल और प्लास्टिक से मिलकर बने होते हैं. लेकिन अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आने वाली है, जो पूरी तरह ग्लास से बना होगा.
इस कांसेप्ट को सुनकर ही आपको हैरत हो रही होगी, लेकिन ये पूरी तरह सच है. एप्पल ने इस ग्लास फोन का डिजाइन बना लिया है, जो जल्द ही मार्केट में पेश होने वाला है.
2017 में बाजार में कदम रखने वाले इस iPhone में काफी कुछ अलग होगा. इसमें AMOLED डिसप्ले के साथ-साथ वायरलैस चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी.
इसकी डिजाईन काफी पतली और हल्की है. इस iPhone का नाम iPhone8 या iPhone7s रखा जाये इस पर अभी विचार नहीं किया गया है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और