बारिश का मौसम शुरू हो गया है. अक्सर ऐसा होता है कि आप कहीं बारिश में फंस जाते हैं और आपके पास ऐसी कोई चीज नहीं होती जिसमें आप फोन छिपाकर बारिश से बचाएं. ऐसे में अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा भी जरूरी है. वैसे अगर आपका फोन ही वाटरप्रूफ है तो फिर क्या बात है. आइए आज ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं जो 3.3 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकते हैं. इन सभी स्मार्टफोन को IP67 और IP68 रेटिंग मिली है.

Huawei P20 Pro

Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है. इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं. इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें 3x औप्टिकल जूम और Leica टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.इस फोन में किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. Huawei P20 Pro की भारत में कीमत 64,999 रुपये है.

Nokia 8 Sirocco

Nokia 8 Sirocco में एंड्रायड ओरियो 8.1, 5.5 इंच की क्वाड एचडी pOLED डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 होगी. डिप्ले पर 3डी कौर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है. इसके अलावा फोन में क्वालकौम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. फोन में डुअल रियर कैमरा है इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल वाला है जिसका अपर्चर f/1.75 और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.6 है. वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग के साथ 3260mAh की बैटरी है. Nokia 8 Sirocco की भारत में कीमत 49,999 रुपये है.

Apple iPhone X

iPhone X के 64 जीबी वेरियंट की भारत में कीमत 89,000 रुपये और 256GB वेरियंट की कीमत 1,02,000 रुपये है. आईफोन X में डिस्प्ले- 5.8 इंच की है. इसमें रैम- 3GB, स्टोरेज- 64/256GB, प्रोसेसर- A11, रियर कैमरा- 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरा- 7 मेगापिक्सल, बैटरी- 21 घंटे का टौकटाइम, वायरलेस चार्जिंग और फेशियल रिकौग्निशन दिया गया है.

iPhone 8, 8 Plus

शानदार डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ Apple iPhone 8 Plus एप्पल लवर्स की पहली पसंद हो सकता है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले, 3GB रैम, 64/256GB स्टोरेज, A11 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 21 घंटे का बैटरी बैकअप, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये और 256 जीबी वेरियंट की कीमत 86,000 रुपये है.

Samsung Galaxy Note 8

इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, एंड्रायड 7.1.1 नूगट, 6.3 इंच की क्वाडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. बता दें कि इस फोन में डिस्प्ले डिफौल्ट रूप से फुलएचडी+ रहता है लेकिन इसे क्वाडएचडी+ में सेटिंग से बदला जा सकता है. इस फोन में सैमसंग का एक्सीनास 8895 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जो औप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0,यूएसबी टाइप-सी, एनफएफसी जैसे फीचर्स हैं. कीमत  64,900 रुपये रुपये हो गई है.

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और एस8 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच की क्वाडएचडी 1440×2960 पिक्सल रेजाल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. फोन में 12 मेगापिक्सल का ‘डुअल पिक्सल’ रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका फ्रंट पर्चर f/1.7 है. प्रोसेसर क्वालकौम का लेटेस्ट वर्जन स्नैपड्रैगन 835, रैम 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. इसकी कीमत 57,900 रुपये है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा आईफोन 7, 7 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस9, एस9 प्लस, वनप्लस 5टी, वनप्लस 6 जैसे स्मार्टफोन के भी नाम हैं.

Google Pixel 2, XL

इस फोन में पतले बेजल वाला 6 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें क्वालकौम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज और 3520 एमएएच की बैटरी है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो औप्टिकल और इलेक्ट्रानिक स्टेबलाइजेशन से लैस है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है. Google Pixel 2 XL के 64GB वेरियंट की कीमत 73,000 रुपये और इसके 128GB वेरियंट की कीमत 83,000 रुपये है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...