टीवी के रियालिटी शो ‘बिग बौस नौ’ का हिस्सा रही अभिनेत्री और नृत्यांगना नोरा फतेही अपने नृत्य कौशल की वजह से नित नए आयाम स्थापित कर रही हैं. अब वह फिल्मकार निखिल अडवाणी की जौन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘सत्यमेव जयते’’ के गीत ‘‘दिलबर दिलबर’’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ‘‘सत्यमेव जयते’’ में यह गीत नोरा फतेही व जौन अब्राहम पर फिल्माया गया है. और इस गीत के नृत्य का नृत्य निर्देशन नोरा फतेही ने खुद किया है.
मजेदार बात यह है कि यह कोई नया गीत नहीं है. बल्कि 23 जुलाई 1999 को प्रदर्शित बोनी कपूर निर्मित और अगाथिन निर्देशित फिल्म ‘‘सिर्फ तुम’’ के लोकप्रिय गीत ‘‘दिलबर दिलबर’’ को पुनःनिर्मित किया गया है. फिल्म ‘‘सिर्फ तुम’’ में ‘दिलबर दिलबर’ गाना संजय कपूर और सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया. जबकि अब ‘‘सत्यमेव जयते’’ में उसी गीत को नोरा फतेही और जौन अब्राहम पर फिल्माया गया है. पुनः निर्मित गीत ‘‘दिलबर दिलबर’’ अरेबिक थीम पर बनाया गया है. अरेबिक फ्यूजन नृत्य करते हए इस गाने में नोरा फतेही बहुत ज्यादा सेक्सी नजर आने वाली हैं.