बौलीवुड सनसनी सनी लियोनी को जिस टीवी शो ने एक अलग पहचान दिलाई, जिस टीवी शो के बाद सनी को बौलीवुड में एंट्री मिली उसी टीवी शो में एक और एडल्ट स्टार की एंट्री हो सकती है. यह सब जानते हैं कि सनी एक एडल्ट स्टार रह चुकी हैं. सनी लियोनी आज बौलीवुड की मशहूर नामों में से एक हैं. सलमान से लेकर संजय दत्त की फिल्मों में इन्होंने काम किया है.

सनी का शुरुआत से विवादों से नाता रहा है. सनी लियोनी शुरु में रिएलिटी शो बिग-बौस का हिस्सा बनीं. शो में सनी को काफी पसंद किया गया क्योंकि अपनी विवादित छवि के कारण सनी का यहां अलग ही अंदाज नजर आया.

अभी तक सनी लियोनी अपने जलवों से बौलीवुड में धमाल मचा रही हैं, लेकिन अब सनी को मिल सकती है बड़ी टक्कर. ऐसी खबरें है कि टीवी स्क्रीन पर एक और एडल्ट स्टार डायनामाइट का धमाका होने वाला है. बता दें कि टीवी रिएलिटी शो बिग बौस में एडल्ट मूवी स्टार शांति डायनामाइट को शो का हिस्सा बनाने की खबरें काफी गर्म है.

bollywood

छोटे परदे पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहना वाला रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. अब हाल ही में ये खबर आ रही है कि इस बार शो में शांति डायनामाइट ‘बिग बौस-12’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ऐसा होता है तो सनी लियोनी के बाद शांति दूसरी पोर्न स्टार होंगी, जो इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी.

आपको यह भी बता दें कि शांति भारतीय मूल की ब्रिटिश पोर्न स्टार हैं. उनका रियल नेम सोफिया वासिलिएडु है. खबरों के मुताबिक इस बार मेकर्स शो में बोल्ड कंटेंट लाने के बारे में सोच रहे हैं. पिछले साल ‘बिग बौस’ की टीआरपी कुछ खास नहीं थी. इसलिए टीआरपी के लिए शो में बोल्ड कंटेंट दिखाने के चर्चा जोरों पर है.

पिछले कई सीजनों की तरह सलमान खान एक बार ‘बिग बौस 12’ को होस्ट करेंगे. वहीं शांति ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान उनके फेवरेट एक्टर हैं. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शांति डायनामाइट के बिग बौस का हिस्सा बनने को लेकर चर्चा हो रही है. इससे पहले ‘बिग बौस’ के 8 वें सीजन में भी ऐसा कहा जा रहा था कि वो इस रिऐलिटी टीवी शो में शामिल हो सकती हैं.

सनी और शांति दोनों ही एडल्ट फिल्म स्टार रही हैं. सनी ने अब अपनी छवि को तोड़ते हुए, बौलीवुड में खास पहचान बना ली है. क्या शांति डायानामाइट टीवी शो नजर आएंगी और क्या वो सनी को टक्कर दे पाएंगी. ये आनेवाला वक्त ही बताएगा.

लेकिन इसमें एक बात तो तय हो गई है की बौलीवुड का रास्ता हर किसी के लिये खुला हुआ है, सबसे पहले सनी लियोनी उसके बाद मिया मालकोवा और इन सबके बाद अब इस नई पोर्न स्टार को बौलीवुड में एंट्री मिलने वाली है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...