साफ पानी के लिए जहां काफी मारामारी मची है, वहीं गुड़गांव के कुछ इलाकों में महज 1 रुपए में साफ पानी मुहैया होगा. यह बात भले ही चौंकाती हो, पर यह सच है. साइबर सिटी के लोगों को साफ पानी मुहैया कराने और गंदे पानी के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों से नजात दिलाने की पहल की जा रही है. इस के लिए महज 1 रुपए प्रति लीटर साफ पानी मुहैया कराया जाएगा. शहर में एक एनजीओ की मदद से सौ अलगअलग जगहों पर साफ पानी मुहैया कराने वाली मशीनें लगाई जाएंगी. पानी की क्वालिटी के हिसाब से ही मशीन को डिजाइन किया जाएगा.
साफ पानी हासिल करने के लिए मशीन से पानी के लिए टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा. इस मशीन से साफ पानी तो मिलेगा ही, साथ ही आप के बरतन को भी ओजोन गैस से इंफैक्शन फ्री किया जाएगा. इस काम को जल्द से जल्द शुरू करने का दावा किया जा रहा है. शहर के विभिन्न इलाकों में सप्लाईर् होने वाले पानी की क्वालिटी भी अलगअलग है. जिस इलाके में मशीन लगाई जानी है, वहां सप्लाई हो रहे पानी का सैंपल ले कर जांच कराई जाएगी. जांच में पानी की जो क्वालिटी होगी, उसी के आधार पर मशीन में टेक्निकल सेटिंग की जाएगी, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके. सप्लाई वाटर की क्वालिटी खराब होने पर मशीन में लगे एक अलर्ट साफ्टवेयर को इस की जानकारी मिल जाएगी. अलर्ट मिलते ही मशीन को वक्त बरबाद किए बगैर तुरंत बंद कर दिया जाएगा.
मशीन से पानी लेने के लिए टोकन डालना होगा. साथ ही, इसे स्मार्ट कार्ड से भी चलाया जा सकेगा. जिस इलाके में यह मशीन लगाई जाएगी, वहीं एक दुकानदार को इस के टोकन व स्मार्टकार्ड रीचार्ज करने के लिए नियुक्त किया जाएगा. अगर आप को ठंडा पानी चाहिए, तो उस के लिए 2 रुपए प्रति लीटर खर्च करने पडें़गे. मशीन को चलाने के लिए किसी तरह का बिजली का खर्र्च नहीं होगा. मशीन में पानी का कनेक्शन कराना होगा. इसे चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगा होगा. पूरी मशीन सोलर सिस्टम से आपरेट होगी. मशीन से पानी भरने से पहले एक ओजोन गैस का बटन होगा, जो बरतन को इन्फैक्शन फ्री कर देगा. इस के बाद टोकन डालते ही साफ पानी आने लगेगा.
यह मशीन 1 घंटे में ढाई सौ लीटर पानी को साफ कर के पीने लायक बनाएगी. अब देखना है कि कितने लोग इस साफ पानी का इस्तेमाल कर पाते हैं या यह भी महज ढकोसला साबित होगा. जीवन के आधार पानी का मुनासिब बंदोबस्त किया जाना एक तारीफ वाला कदम कहा जा सकता है, क्योंकि पानी से ही सेहत के तमाम तार जुड़े रहते हैं. गंदा व खराब पानी पी कर आए दिन तमाम लोग बीमार पड़ते रहते हैं, फिर उन बीमार लोगों के इलाज पर अच्छाखास खर्चा आता है. गुड़गांव में एनजीओ की मदद से लगाई जाने वाली साफ पानी की मशीनों से यकीनन हजारों लोग फायदा उठा सकेंगे. इस अच्छे कदम से देश के दूसरे शहरों को भी नसीहत मिलेगी.