आज हर कोई गूगल प्ले-स्टोर से ऐप डाउनलोड करता है. लेकिन जहां एक ओर आपको अच्छे और काम के ऐप मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ वहां पर खतरनाक मोबाइल ऐप की भरमार है. आए दिन गूगल सिक्योरिटी कारणों ने ऐप को प्ले-स्टोर से हटाते रहता हैं लेकिन बावजूद इसके स्टोर पर उल्टे-सीधे वायरस वाले ऐप आते रहते हैं और हम जानकारी के अभाव में उन्हें डाउनलोड कर लेते हैं.
फोन में आने के बाद ये ऐप हमारी निजी फोटो से लेकर मैसेज और बैंक डिटेल्स के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करते हैं और हैकर्स को भेजते हैं. अभी हाल ही में 149 ऐसे एंड्रायड मोबाइल ऐप की लिस्ट सामने आई है जो बेहद ही खतरनाक है और इन्हें फटाफट आपको अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए.
वायरस क्लीनर एंटीवायरस 2017 – क्लीन वायरस बूस्टर
इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से 5,000,000 बार डाउनलोड किया गया है लेकिन आपके लिए यह ऐप काफी खतरनाक है.
सुपर एंटीवायरस & वायरस क्लीनर (ऐपलौक, क्लीनर)
इस ऐप को भी 5,000,000 बार डाउनलोड किया गया है जबकि सच यह है कि यह ऐप किसी वायरस को नहीं हटाता है बल्कि आपके फोन से जानकारियां चुराता है.
एंटीवायरस 2018
इस ऐप के डाउनलोड्स की संख्या 1,000,000 से भी ज्यादा हो गई है, जबकि यह ऐप को सुझाव देकर आपकी निजी जानकारियों को हैकर्स तक पहुंचाता है.
स्माडव एंटीवायरस फार एंड्रायड 2018
वैसे तो इस ऐप के डाउनलोड्स की संख्या सिर्फ 100,000 ही है लेकिन यह ऐप भी आपके फोन के लिए खतरनाक है. अगर आपने इसे डाउनलोड किया है तो तुरंत डिलीट कर दें.
एंटीवायरस फ्री + वायरस क्लीनर + सिक्योरिटी ऐप
यह ऐप एंटीवायरस के साथ वायरस क्लिनर और ऐप की सिक्योरिटी का दावा करता है लेकिन ऐसा नहीं है. इस ऐप को जितना जल्दी हो सके फोन से हटा दें.
360 सिक्योर एंटीवायरस
इस ऐप को डाउनलोड्स की संख्या भी 50,000 हो चुकी है लेकिन यह ऐप भी आपके फोन के लिए सेफ नहीं है.
इसके अलावा इस लिस्ट में अधिकतर एंटीवायरस और ऐप लाकर ऐप के ही नाम हैं. आपके लिए बेहतर होगा कि फोन में कोई एंटीवायरस ऐप ना ही रखें, क्योंकि फ्री में मिलने वाले ये ऐप किसी काम के नहीं होते. लिस्ट में वायरस क्लीन एंटीवायरस, एंटीवायरस क्लीनर बूस्टर, एंटीवायरस & वायरस रिमूवर 2018, एंटीवायरस एंड्रायड 2018, एंटीवायरस फ्री 2018, कारा सिक्योरिटी मैनेजर एंटीवायरस, सिक्योरिटी एंटीवायरस 2018, एंटीवायरस & वायरस क्लीनर & सिक्योरिटी, मास्टर एंटीवायरस बूस्टर ऐपलौक, वायरस क्लीनर – एंटीवायरस, बूस्टर, सिक्योरिटी & ऐपलौक इन ऐप्स के भी नाम शामिल हैं.