नए लैपटाप न सिर्फ स्लिम, स्टाइलिश, हल्के और पावरफुल होते हैं, बल्कि हर वह कार्य करने में सक्षम होते हैं, जो पहले सिर्फ डेस्कटाप पर ही हो पाते थे. मगर लैपटाप पुराना हो जाए, तो फिर अक्सर लोग इसके धीमा हो जाने की शिकायत करते हैं. हालांकि कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से पुराने लैपटाप को भी फास्ट बनाया जा सकता है.

सी ड्राइव रखें खाली: यदि आप ब्रांडेड कम्प्यूटर लेते हैं, तो उसमें सिर्फ सी ड्राइव ही होती है. मगर सुरक्षा की दृष्टि से कई लोग हार्ड ड्राइव में पार्टिशन बना देते हैं. सी ड्राइव में विंडोज आपरेटिंग सिस्टम और डी, ई, एफ आदि में डाटा रखते हैं. ड्राइव का पार्टिशन करना अच्छा है, क्योंकि साफ्टवेयर में कुछ परेशानी आती है, तो आपका डाटा बच जाएगा. हालांकि सी ड्राइव को जितना खाली रखेंगे, लैपटाप उतना ही बेहतर कार्य करेगा. यह तेजी से आन होगा और परफार्मेंस भी स्मूद रहेगा.

टेंपरेरी फाइल्स करें डिलीट: लैपटाप पर कार्य करने के दौरान टेंपरेरी फाइल्स बनती हैं. इनमें कुछ तो डाक्यूमेंट बंद करने के साथ ही नष्ट हो जाती हैं लेकिन कुछ लैपटाप में स्टोर हो जाती है. ये फाइलें सी ड्राइव में स्टोर होती हैं, जो ज्यादा भरने पर लैपटाप को धीमा करती हैं. इसलिए इन्हें सर्च करके नष्ट कर दें, तो बेहतर होगा.

डिस्क करें क्लीन: अपने लैपटाप की सी ड्राइव के अलावा बाकी डिस्क भी क्लियर रखें, तो बेहतर होगा. इसके लिए लैपटाप के 'रन" में जाकर (कीबोर्ड से कंट्रोल और आर को एक साथ प्रेस करेंगे, तो भी रन आ जाएगा) आप बनी cleanmgr.exe लिखकर एंटर करेंगे, तो डिस्क क्लीन हो जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...