दहीमिर्ची करी
सामग्री
– 1 बड़ा चम्मच औयल
– 1/2 छोटा चम्मच जीरा
– चुटकीभर हींग
– 1/2 छोटा चम्मच हलदी
– 2 मोटी हरीमिर्चें कटी हुई
– 200 ग्राम दही
– नमक स्वादानुसार
विधि
एक पैन में औयल गरम कर के हींग और जीरा डाल कर चटकाएं. फिर मोटी वाली हरीमिर्चें डाल कर थोड़ा चलाएं. अब हलदी, नमक और दही डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर आंच से उतार लें, ठंडा होने पर सर्व करें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और