आईपीएल 2018 में दो साल के बैन के बाद लौटी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. आईपीएल प्लेऔफ में अपनी जगह बनाने वाली चेन्नई दूसरी टीम रही है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा है. आईपीएल के इस सीजन में जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स का जलवा देखने को मिल रहा है, उससे कहा जा सकता है इतने देसी-विदेशी खिलाड़ियों के बीच धोनी का करिश्मा अब भी बरकरार है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पूरे करियर में कभी अपने प्रदर्शन से तो कभी अपने व्यवहार से सुर्खियां बटोरी हैं. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, लेकिन धोनी ने कभी अपनी सफलता को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया. उनका पूरा ध्यान हमेशा क्रिकेट पर ही फोकस रहा है.

36 साल की उम्र में क्रिकेट के प्रति उनका जुनून पहले जैसा बना हुआ है. आज भी उनके मन में रनों की भूख बनी हुई है. उनके नाम बेपनाह रिकौर्ड दर्ज हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उनके नेतृत्व में न जाने कितने युवा क्रिकेटरों को सही दिशा मिली है.

महेंद्र सिंह धोनी की फैन फौलोआइंग भी जबरदस्त है. फैन्स का धोनी के प्रति प्रेम अद्भुत है. पिछले कुछ मैचों में जब भी भी धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उनके कुछ फैन्स चेन्नई की जर्सी पहने उनका स्वागत करते दिखाई दिए.

हाल ही में धोनी के एक प्रशंसक ने धोनी के प्रति अपना प्यार कुछ अलग अंदाज में दिखायाया. दिल्ली के साथ पिछले मैच में, फिरोजशाह कोटला मैदान पर उनका एक फैन हाथ में एक बैनर लिए बैठा था.

बैनर पर लिखा था, मैं धोनी को देखने के लिए अपनी गर्लफ्रैंड के साथ डेट मिस कर रहा हूं. बाद में चेन्नई के औफिशियल टि्वटर हैंडिल ने उस फैन की फोटो और उस बैनर को पोस्ट किया.

बता दें कि फिलहाल देश में आईपीएल का 11वां संस्करण खेला जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने भी पिछले 8 सीजन में सफलता की नई इबारतें लिखीं हैं. दो साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई इस बार तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...