योगर्ट ड्रीम

सामग्री

– 1 कप दही

– 2 बड़े चम्मच शहद

– 1 कप मीठे चावल उबले

– 20-25 ग्राम किशमिश

– 4 छोटे चम्मच नारियल पाउडर

– 2 बड़े चम्मच क्रीम.

विधि

चावलों को 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. कड़ाही में 2 कप पानी व 2 चम्मच शहद डाल कर उबाल लें. ठंडा होने दें. एक बाउल में दही, चावल, किशमिश, 2 चम्मच नारियल पाउडर व क्रीम मिला लें. बचे नारियल पाउडर से सजा कर ठंडीठंडी सर्व करें.

VIDEO : जियोमेट्रिक स्ट्राइप्स नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...