देश में एक तरफ आईपीएल 2018 अपने शबाब पर है तो दूसरी तरफ युवा क्रिकेटरों की निगाहें टीम इंडिया में शामिल होने पर लगी हैं. ये क्रिकेटर जानते हैं कि इन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है. आज (8 मई) बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति टीम इंडिया की घोषणा करने वाली है.
बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए, आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज और जून में इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ‘ए’ के नाम की घोषणा करेगी. इस बात की घोषणा पहले ही की जा चुकी है कि कप्तान विराट कोहली और ईशांत शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ी अफगानिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.
कुछ युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इंडिया ‘ए’ में सात नियमित खिलाड़ी होंगे. इनमें अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इनके अलावा मुरली विजय, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या टीम में होंगे. जाहिर है कुछ युवा खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जाएगा. श्रेयस अय्यर ने गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल 2018 में दिल्ली की कप्तानी संभाली. बेशक वह टीम को जीत अधिक न दिला पाए हों लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने अपने बल्ले से टीम में एक नई जान फूंकी है.
श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 351 रन बनाए हैं. उनकी आक्रामकता और कंसीस्टेंसी को सबने पसंद किया है. इसी तरह अंडर 19 टीम के कप्तान रहे पृथ्वी शौ एक शानदार बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शौ ने आईपीएल में कई शानदार पारियां खेलीं हैं. उनकी एक पारी को देखकर औस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वौ ने कहा कि उनकी तकनीक बिलकुल सचिन की तरह है. उनके पास धैर्य, आक्रामकता और कलात्मकता है.
चयन समिति की नजर भी पृथ्वी शौ पर होगी. अंडर 19 टीम के ही शुभमन गिल को कोलकाता ने नीलामी में खरीदा था. अब तक गिल कई शानदार पारियां खेल चुके हैं. उन्हें युवा खिलाड़ियों में सबसे प्रतिभाशाली माना जाता है. उनके पास शानदार तकनीक है. वह गेंद को पूरी तरह देखने के बाद अपने शौट खेलते हैं. वह भी उम्मीद लगाए हैं कि टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए खुलेंगे.
तेज गेंदबाज शिवम मावी भी चयन समिति के फैसले के इंतजार में हैं. 8 मई को जब चयन समिति की बैठक होगी तो वे छह अलग-अलग स्कैवेड चुनेंगे. पहली टीम अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए होगी. एक स्क्वैड इंडिया ‘ए’ का होगा जिसमें इंग्लैंड ए और वेस्ट इंडीज ‘ए’ के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है. आयरलैड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज, इंग्लैंड के साथ टी-20 की सीरीज, वन डे सीरीज और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज.
महेंद्र धोनी की उपस्थिति के बावजूद इस बार दिनेश कार्तिक को जिम्मेदारी मिल सकती. निडास ट्रौफी में अंतिम गेंद पर भारत को छक्का मार कर जीत दिलाने वाले कार्तिक का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. कोलकाता के कप्तान के रूप में आईपीएल में वह अब तक कई बढ़िया पारियां खेल चुके हैं. उनका आत्मविश्वास लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में वह इंडिया ए और टीम इंडिया में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
दिनेश कार्तिक खुद भी यह उम्मीद कर रहे होंगे कि इंग्लैंड दौरे के लिए चयनकर्ता उन पर भरोसा करें. पृथ्वी शौ और शिवम मावी का नाम इंडिया ए में शामिल होने की पूरी संभावना है.
चयन समिति की बैठक शाम को पांच बजे मुंबई के ताज वेस्ट एंड होटल में होगी जिसमें बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी भी मौजूद होंगे.
VIDEO : ट्राइंगुलर स्ट्रिप्स नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.