इच्छाशक्ति हो तो शारीरिक अक्षमता कभी भी आप के हौसले के आड़े नहीं आती. हमारे यहां एक पैर से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली अरुणिमा सिंह इस की मिसाल हैं. ऐसा ही जज्बा भरा काम फ्रांस के 5 नेत्रहीन व्यक्तियों ने किया. उन्होंने जीपीएस की मदद से एक पहाड़ी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर उसे पार किया. सिर्फ एक बेंत और कमर में बांधे गए जीपीएस सिस्टम के माध्यम से 6 दिन में 80 किलोमीटर की दूरी इस ग्रुप ने तय की. नैवीगेशन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस ग्रुप ने एक मिसाल कायम की है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...