भारत में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को भी बढ़ावा मिल रहा है. दरअसल अब इलेक्ट्रिक वाहन बदल रहे हैं. वह स्पीड और स्टाइल के मामले में फ्यूल से चलने वाले वाहनों के साथ आते जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां भी इस पर अच्छा खासा ध्यान दे रही हैं और इसी का नतीजा है कि लोग अब इन्हें पसंद कर रहे है.

एक भारतीय स्टार्टअप भारत में अपना एक नया स्कूटर लौन्च करने जा रहा है. इस स्कूटर की सबसे खास बात है कि इसमें जो मीटर मिलेगा वो कोई आम मीटर नहीं होगा बल्कि एक टचस्क्रीन मीटर होगा. मतलब मीटर पूरी तरह से डिजिटल होगा. इसके साथ ही इसके मीटर में मैप भी मिलेगा.

यह स्टार्टअप बेंगलुरू का है. इसका नाम अथर एनर्जी है. यह स्टार्टअप अपना स्कूटर Ather S340 लौन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस स्कूटर में एंड्रौयड आधारित टच स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा इसमें पुश नेविगेशन भी मिलेगा. इस स्कूटर के साथ वाटरप्रूफ चार्जर और पार्किंग असिस्ट भी मिलेगा. इस स्कूटर में एलईडी लाइट्स के अलावा मल्टिपल राइडिंग मोड्स भी मिलेंगे.

business

रिपोर्ट्स के मुताबिक एथर S340 की बुकिंग जून में होगी शुरू होगी. इसे इस साल के आखिर तक लौन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 75 हजार रुपये के करीब हो सकती है. इस स्कूटर को कंपनी ने औटो एक्सपो 2016 में पेश किया था.

S340 को पावर देने के लिए इसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा. यह एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इसकी टौप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसकी सबसे खास बात कि सिर्फ 50 मिनट में इसे 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा और इसकी बैटरी लाइफ 50,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है. भारत में अथर S340 का मुकाबला ट्वेंटी टू मोटर्स के फ्लो से होगा. यह स्कूटर 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद फ्लो ई-स्कूटर को 80 किलोमीचर तक चलाया जा सकता है. इसकी टौप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

ट्वेंटी टू मोटर्स ने औटो एक्सपो के दौरान अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो लौन्च किया था जिसकी कीमत 74,740 रुपये रखी थी. इस स्कूटर में 2.1 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 90 न्यूटन मीटर का टौर्क जनरेट करती है.

VIDEO : कलरफुल स्ट्रिप्स नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...