क्या आप नहीं चाहते कि कौलिंग के वक्त आपके नंबर को कोई अपनी स्क्रीन पर देख सके? हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप गुमनाम हो कर अनलिमिटेड कौलिंग का मजा ले सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इन तरीकों का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो.
ऐप करेगा आपकी मदद
Indy Call- ऐप को 10 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है. प्ले स्टोर पर इसे 3.9 स्टार मिला है, जिसे 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. ऐप की साइज 21 एमबी है. ऐप की मदद से आप फ्री में अनलिमिटेड काल कर पाएंगे. ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि जब भी आप किसी यूजर को फोन करेंगे उसे दूसरा नंबर दिखाई देगा. यानी अगर आपने किसी शख्स को इस ऐप की मदद से 5 बार कौल किया तो सामने वाले को हर बार अलग-अलग नंबर दिखाई देगा. इससे सामने वाले को पता नहीं चलेगा की कौल किसका है. अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सामने वाला आपके नंबर को True Caller पर भी ट्रैक नहीं कर पाएगा. यहां ध्यान देना जरूरी है कि इस ऐप के लिए आपके फोन में डाटा पैक एक्टिव हो.
औनलाइन वेबसाइट आएगा आपके काम
फोन करने के लिए सबसे जरूरी चीज है सिम कार्ड. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि आपका सिम कार्ड काम करना बंद कर देता है या फिर आपके पास आपका फोन नहीं होता, ऐसे समय में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप किसी नंबर पर कौल कैसे करेंगे? औनलाइन ऐसी कई सारी बेवसाइट्स मौजूद हैं, जहां आप बिना सिम कार्ड के फ्री कौल कर सकते हैं. हम ऐसे ही एक तरीके के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.
- अपने पीसी या स्मार्टफोन के ब्राउसर में जाएं और गूगल के सर्च सेक्शन में Reveal Name टाइप करें.
- इंटर करने पर जो औप्शन सबसे ऊपर दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- आपको एक वेबसाइट दिखाई देगी. इस वेबसाइट में एक फोन बना दिखेगा, उसमें Look Up औप्शन पर क्लिक करें.
- यहां कई सारे देश और उनके कोड दिखाई देंगे, इनमें अपने देश को चुनें.
- देश के चयन के बाद सर्च औप्शन में उस नंबर को टाइप करें जिसपर आपको कौल करना है.
- नंबर टाइप करने के बाद नीचे हरे रंग में एक Call का बटन दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करें.
- कौल बटन पर क्लिक करते ही फोन कनेक्ट हो जाएगा. इसकी एक खासियत ये भी है कि सामने वाले को आपका नंबर नहीं दिखाई देगा.
ऐसी कई सारी औनलाइन वेबसाइट्स हैं जो फ्री कौल की सुविधा देती हैं वो भी बिना सिम कार्ड के. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी कई ऐप्स है जिन्हें डाउनलोड करके आप कौल कर सकते हैं.
VIDEO : नेल आर्ट डिजाइन – टील ब्लू नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल